Dakhal News
26 December 2024मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजधानी भोपाल के हमीदिया रोड स्थित गुरुद्वारे में पहुंचे और गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने साहिबजादों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि अब इस दिन को "बाल दिवस" के रूप में मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों का जीवन हम सभी के लिए एक प्रेरणा है, जिन्होंने देश और धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
वीर बाल दिवस पर विशेष श्रद्धांजलि
वीर बाल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुद्वारे में अरदास की और माथा टेका। इस मौके पर उन्होंने कहा, "यह दिन हमें उस गौरवशाली इतिहास का पावन स्मरण कराता है, जब गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों ने आक्रांताओं के सामने समर्पण करने के बजाय धर्म की रक्षा के लिए बलिदान को चुना।" मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस विशेष दिन को अब बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा, ताकि आने वाली पीढ़ी को इन साहिबजादों के महान योगदान और बलिदान के बारे में बताया जा सके।
श्रद्धालुओं की उपस्थिति
इस धार्मिक और ऐतिहासिक अवसर पर भोपाल लोकसभा सांसद आलोक शर्मा, भोपाल की महापौर मालती राय और अन्य श्रद्धालु जन भी उपस्थित रहे। उनके साथ बड़ी संख्या में लोग इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए और गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों की शहादत को याद किया।
Dakhal News
26 December 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|