Dakhal News
अल्लू अर्जुन स्टाकक पुष्पा 2 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। आने के बाद से ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है और हर रोज कई सारे नए रिकॉर्ड तोड़ रही है। लेकिन संध्या थिएटर में हुए मामले के बाद से लग रहा कि अल्लू अर्जुन और उनकी फिल्म पुष्पा 2 को लेकर विवादों का कोई अंत ही नहीं हो रहा है।
लिरिक्स की वजह से हुई कंट्रोवर्सी
एक्टर इस समय संध्या थिएटर वाले मामले में उलझे हुए हैं। शो के प्रीमियर के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी जिसके बाद से इसको लेकर खूब बवाल हुआ। अब खबर आ रही है कि निर्माताओं ने Dammunte Pattukora गाने का ऑनलाइन हटा दिया है। इस गाने के कंट्रोवर्सियल लिरिक्स की वजह से खूब बवाल मचा था। नेटिजन्स ने गाने की रिलीज के समय पर बहुत सवाल उठाए थे इसलिए मेकर्स ने अब इसे यूट्यूब से हटा लिया है।
फिल्म में किस समय या ये गाना?
मंगलवार को टी-सीरीज ने यूट्यूब पर पुष्पा 2 का गाना दमुन्ते पट्टुकोरा रिलीज किया। हालांकि गाने के बोल के कारण यह तुरंत ही विवादों में आ गया जिसमें कहा गया था, "अगर तुममें हिम्मत है, तो मुझे पकड़ लो, शेखावत!" फिल्म में यह गाना अल्लू अर्जुन के किरदार पुष्पा के लिए डाला गया है जब वो फहद फासिल के पुलिस किरदार शेखावत को चुनौती देता नजर आ रहा था।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |