सुनिधि चौहान बॉलीवुड की बेस्ट सिंगर्स में से एक हैं। स्लो गाने हो या फिर पार्टी सॉन्ग सिंगर उन्हें पूरी शिद्दत के साथ परफॉर्म करती हैं। इन दिनों एक तरफ जहां सुनिधि जहां अलग-अलग शहरों में एक के बाद एक लाइव कॉन्सर्ट कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ उनका गाना 'आंख' लगातार Youtube पर ट्रेंड में बना हुआ है। सिर्फ इस गाने के बोल ही लोगों को पसंद नहीं आ रहे हैं, बल्कि जिस तरह से उन्होंने और एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने गाने पर परफॉर्म किया, उसकी भी तारीफ हो रही है।
हाल ही में सुनिधि चौहान ने कोलकाता में लाइव परफॉर्मेंस किया, जहां उन्होंने फैंस को एक बहुत बड़ा सरप्राइज दिया, जिसे देखकर उनके चाहने वालों के चेहरों पर बड़ी सी मुस्कुराहट आ गई। क्या था कोलकाता फैंस के लिए वह सरप्राइज चलिए बताते हैं।
सुनिधि चौहान के साथ सान्या मल्होत्रा ने किया परफॉर्म
आमिर खान की फिल्म 'दंगल' से अपनी शुरुआत करने वालीं सान्या मल्होत्रा एक अच्छी अभिनेत्री हैं। उन्होंने बधाई हो से लेकर पगलैट और सैम बहादुर जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से खूब तारीफें बटोरी हैं, लेकिन इस बार वह अपने डांस परफॉर्मेंस के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं।
सुनिधि चौहान ने अपने कोलकाता टूर की कई फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। जिसमें उनके साथ सान्या मल्होत्रा भी नजर आ रही हैं। दरअसल, जब सुनिधि चौहान परफॉर्म कर रही थी, तो अचानक ही उन्होंने एक्ट्रेस को मंच पर बुलाया और फैंस को सरप्राइज दिया।
Photo Credit- Instagram
उसके बाद जो दोनों ने अपने लेटेस्ट हिट गाने 'आंख' पर परफॉर्म किया, बस उन दोनों को ही एकटक फैंस निहारते रह गए। दोनों ने ही अपने परफॉर्मेंस से मंच पर आग लगा दी।
Photo Credit- Instagram
सुनिधि-सान्या का डांस में ग्रेस देखकर फैंस हुए हैरान
सुनिधि चौहान ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मुझे लग रहा है मैं अपने घर लौट आई हूं। हमसे मिलने के लिए आपका शुक्रिया"। उनकी इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "आप बहुत ही शानदार हो, बचपन से आपको देखने का सपना आज लाइव में देखकर पूरा हो गया"।
Photo Credit- Instagram
दूसरे यूजर ने लिखा, "बीती रात आपका कॉन्सर्ट बहुत ही शानदार था। ये मेरी जिंदगी का बेस्ट टाइम था"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "क्वीन... मैं आपकी लास्ट नाइट की परफॉर्मेंस को भुला नहीं पा रही हूं। आपकी आवाज का जादू अभी भी मेरे दिलों-दिमाग में बज रहा है।
Photo Credit- Instagram
एक और अन्य यूजर ने लिखा, "दिसंबर में कोलकाता में परफॉर्म करने के लिए आपका शुक्रिया। खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मैं वहां थी। आपको बता दें कि सुनिधि चौहान और सान्या मल्होत्रा के गाने 'आंख' को दो हफ्तों में 1 करोड़ 56 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।