Dakhal News
यह भी पढ़ें:
एपी ढिल्लों ने अपना प्यार जताते हुए बताया कि वो पंजाब की टीम को काफी ज्यादा पसंद करते हैं लेकिन कई बार टीम उस समय बिल्कुल भी अच्छा परफॉर्म नहीं करती जब उसे इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है। उन्होंने कहा, ये गेम दिल से खेलते हैं, दिमाग से नहीं। ये पंजाब वाले। अगर दिमाग से खेलें तो गेम तभी जीत जाएं। टीम के इमोशनल एप्रोच का असर इसके प्रदर्शन पर भी पड़ता है।
बता दें कि बॉलीवुड स्टार प्रीति जिंटा पंजाब किंग्स की मालकिन हैं। इनका सबसे यादगार अभियान साल 2014 में आया जब वे फाइनल में भी पहुंचे थे। हालांकि फाइनल मुकाबले में इन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स से हार का सामना करना पड़ा था। अब 2025 में किंग्स इलेवन पर एक बड़ा दांव लगाया गया है। इस साल की शुरुआत में आयोजित आईपीएल नीलामी में मालिकों ने कई बड़े नामों को खरीदा है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |