सिंगर शान की बिल्डिंग में लगी थी आग, 40 म‍िनट तक फंसे रहे, ऐसे बचाई जान
बॉलीवुड सिंगर शान और उनकी पत्नी राधिका मुखर्जी

बॉलीवुड सिंगर शान और उनकी पत्नी राधिका मुखर्जी मुंबई के बांद्रा में फॉर्च्यून एन्क्लेव बिल्डिंग में वो रहते हैं, वहां बीते दिनों आग लगने की खबरें आई थीं. इस बारे में शान ने बताया कि ये हादसा कैसे हुआ और कैसे जान बचाई. दरअसल 23 दिसंबर की रात उनके घर की बिल्डिंग में आग लग गई थी जिससे हर तरफ अफरा-तफरी मच गई थी. आग बिल्डिंग के 7वें मंजिल पर लगी थी और शान उस बिल्डिंग में 11वें मंजिल पर रहते हैं. 

कुछ अधिकारियों ने भी बताया कि उन्होंने मौके पर चार फायर ब्रिगेड की गाड़ी भेजकर आग पर करीब 2.5 घंटे बाद काबू पाया गया. शान और उनकी पत्नी ने भी इस घटना की पूरी जानकारी अपने फैंस को दी. उन्होंने बताया कि उनका परिवार सुरक्षित है, लेकिन 7वीं मंजिल पूरी तरह आग में जलकर खाक हो गई. साथ ही 6वीं और 8वीं मंजिल के भी कुछ हिस्से जल गए हैं. 

सेफ हैं शान और उनका परिवार

शान ने बताया, 'आग 7वीं मंजिल पर करीब रात के 12.30 बजे लगी थी. हम लोग उस समय सो रहे थे और फिर हमें 1 बजे उठाया गया. बिल्डिंग के लगभग सभी लोग नीचे उतर गए थे. हमें कहा गया कि छत पर चले जाएं मगर हमारी छत बंद थी और आग का धुंआ ऊपर आ रहा था, हमने सोचा कि हम हमारी पड़ोसी के घर पर चले जाएं जो 14 वीं मंजिल पर है. बदकिस्मती से वो लोग भी नीचे नहीं आ गए थे. हम लोग तकरीबन 40 मिनट तक फंसे हुए थे जबतक फायरमैन ने ऊपर आकर हमें नहीं बचाया.'

 

शान की पत्नी राधिका मुखर्जी ने भी बताया कि उनके बड़े बेटे सोहम ने उन्हें नींद से जगाया था जब आग लगने की बात फैली थी. उनके छोटे बेटे माही घर पर नहीं थे, वो और उनका पूरा परिवार जिसमें उनके दो पालतू कुत्ते और दो घर में काम करने वाले भी शामिल थे, सभी को बचाकर नीचे लेकर गए. उन्होंने बताया कि जब आग लगने की बात फैली थी, तब वो बहुत डर गई थीं लेकिन उनके पति शान और बेटे सोहम ने समझदारी दिखाई और पुलिस और फायर ब्रिगेड को कॉल किया. 

शान और बेटे सोहम की समझदारी से निकल पाया परिवार

राधिका ने बताया कि ऐसे मौकों पर तनाव पैदा होना लाजमी है लेकिन घर से निकलते वक्त उन्होंने अपने घर का मेन स्विच बंद कर दिया था. अपने मुंह को एक गीले कपड़े से ढक लिया था ताकि धुंए का प्रभाव उनपर ज्यादा ना पड़े. राधिका ने बताया कि आग के कारण धुंआ इतना ज्यादा बढ़ गया था कि वो और उनका परिवार सिर्फ 15वीं मंजिल तक ही पहुंच पाया.  राधिका ने आगे आशीष शेलार, खार पुलिस स्टेशन और सभी फायर ब्रिगेड की टीम को थैंक्स कहते हुए कहा, 'उनके प्रयास से हालात पर काबू पा लिया गया.

Dakhal News 25 December 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.