'मेरा चरित्र हनन ना करें...', भगदड़ मामले को लेकर बोले Pushpa 2 स्टार Allu Arjun
साउथ स्टार अल्लू अर्जुन

साउथ स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. ये फिल्म देश और दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है. जिस तरह से फिल्म को लेकर बज था ठीक उसी तरह इसे रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक तरह जहां फिल्म 'पुष्पा 2' काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ अल्लू अर्जुन हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ के दौरान महिला की मौत के विवाद में फंसे हुए हैं. इस मामले को लेकर एक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था और उन्हें एक रात जेल में भी बितानी पड़ी थी. अब अल्लू अर्जुन ने प्रेस कॉन्फ्रेस की है और इसको लेकर खुलकर बात की है और लोगों से उनका चरित्र हनन ना करने की रिक्वेस्ट की है. आइए जानते हैं कि 'पुष्पा 2' स्टार ने क्या-क्या कहा है

हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई घटना को लेकर अल्लू अर्जुन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिएक्शन दिया है. एक्टर ने कहा, 'ये एक दुर्भाग्यपूर्णय घटना है और सच कहूं तो इसमें किसी की गलती नहीं है. मैं सच में सरकार का बहुत आभारी हूं क्योंकि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को बहुत सपोर्ट किया है. गलत जानकारियां फैलाईं जा रही हैं. प्लीज मुझे जज ना करें, प्लीज मेरे चरित्र का हनन ना करें. मैं उस तरह का इंसान नहीं हूं. मैंने 21-22 साल की कड़ी मेहतन के बाद ये सम्मान हासिल किया है. मैं कहना चाहता हूं कि मैंने अपने जिंदगी के तीन साल इस फिल्म में लगाए हैं और ये मेरे लिए सबकुछ है. मैं इसे थिएटर में देखने गया था और मैं इस थिएटर में पहले भी 20 से 30 बार गया हूं. मेरे बारे में गलत जानकारियां फैलाई जा रही है कि मैं बिना किसी परमिशन के थिएटर गया और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार किया. इस बात में बिल्कुल सचाई नहीं है.'

अल्लू अर्जुन बोले- मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं

अल्लू अर्जुन ने आगे कहा, 'मैंने थिएटर में जाने के लिए अनुमति ली और मैं वहां गया. मेरी आखों के ठीक सामने पुलिसकर्मी थे जो मेरे जाने का रास्ता क्लियर कर रहे थे. उनके निर्देशों के अनुसार ही वहां गया था और अगर उन्होंने मुझे वापस लौटने के लिए कहा होता तो मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं तो मैंने इसका पालन किया होता. मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई थी और मैं उनके निर्देशों का पालन कर रहा था. मैं अंदर चला गया. ये कोई रोड शो या जुलूस नहीं था. थिएटर के बाहर भीड़ थी और मैंने बस हाथ हिलाया था क्योंकि जब सैकड़ों लोग आपको देखने आते हैं तो ये बेसिक रिस्पेक्ट होती है.' ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए

Dakhal News 22 December 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.