Dakhal News
30 December 2024जनवरी 2025 में हल्द्वानी में होने वाले राष्ट्रीय खेलों की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। मिनी स्टेडियम और गौला पार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में फुटबॉल, तैराकी, बैडमिंटन और ट्रायथलॉन जैसे रोमांचक खेलों के मुकाबले आयोजित होंगे।
हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में इन खेलों की तैयारियों के तहत कड़ी मेहनत चल रही है। मिनी स्टेडियम में महिला फुटबॉल मैच होंगे, जबकि अन्य खेलों का आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद कुमाऊं कमिश्नर और मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत ने खेल विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान इंडोर गेम्स के लिए लाइटिंग और स्विमिंग पुल में हीटिंग की व्यवस्था को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
Dakhal News
21 December 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|