'वनवास' में आमिर के एंट्री की नाना कहानी पढ़िए
नाना पाटेकर

नाना पाटेकर अपनी आने वाली फिल्म वनवास के लिए तैयार हैं, जिसे अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में लीड रोल में उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर हैं. फिल्म को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट है, और सभी इस दिलचस्प कहानी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह एक्साइटमेंट और बढ़ गई है क्योंकि फिल्म के मेकर्स ने बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के लिए रिलीज से पहले एक स्पेशल स्क्रीनिंग करने की योजना बनाई है. ये स्क्रीनिंग मुंबई में होगी, और आमिर को इसके लिए न्यौता भी दिया जा चुका है.

 

नाना पाटेकर और आमिर की बीच अच्छ बॉन्डिंग

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "नाना और आमिर खान के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है. वनवास की टीम ने आमिर के लिए मुंबई में एक स्पेशल स्क्रीनिंग अरेंज की है. आमिर ये फिल्म 20 दिसंबर को देखेंगे."

 

फिल्म खून के रिश्ते से इतर दूसरों को भी अपनाने की बात करती हैं 

वनवास एक इमोशनल कहानी है जो परिवार, सम्मान और अपनाने की राह को दिखाती है. ये फिल्म एक टाइमलेस एपिक को नए तरीके से पेश करती है, जहां बच्चों द्वारा अपने माता-पिता को वनवास देने के दर्द को दिखाया गया है. इसकी कहानी आज के दर्शकों से गहराई से जुड़ती है. अनिल शर्मा द्वारा डायरेक्ट, प्रोड्यूस और लिखी गई ये फिल्म परिवारिक रिश्तों को नए तरीके से दिखाती है. इसमें बताया गया है कि असली रिश्ते सिर्फ खून के नहीं होते, बल्कि प्यार और एक-दूसरे को अपनाने से बनते हैं. कहानी आज के समय के हिसाब से एक मजबूत और नई सोच पेश करती है.

 

जी स्टूडियोज के सहयोग से बनी है फिल्म

वनवास, ज़ी स्टूडियोज के सहयोग से बनी है और अनिल शर्मा द्वारा डायरेक्ट की गई है, वही टीम है जिसने गदर: एक प्रेम कथा और गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई थी. अब, ये टीम अपने तीसरी फिल्म वनवास के साथ दर्शकों को सरप्राइज देने को तैयार है. अनिल शर्मा द्वारा लिखी, प्रोड्यूस और डायरेक्ट की गई वनवास फिल्म 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये फिल्म ज़ी स्टूडियोज द्वारा वर्ल्डवाइड रिलीज की जाएगी, जिसमें नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर लीड रोल में हैं.

Dakhal News 21 December 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.