
Dakhal News

वरुण धवन ने अपने 12 साल के करियर में बॉलीवुड में खास जगह बना ली है। अब वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म 'बेबी जॉन' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। वरुण ने हाल ही में अपने बचपन से मजेदार किस्से सुनाए हैं। जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे रणबीर कपूर उनके भाई के साथ मिलकर उन्हें बुली किया करते थे। वरुण ने बताया कि मेरा भाई और रणबीर कपूर बचपन से दोस्त रहे हैं। दोनों मिलकर मेरी टांग खींचा करते थे। लेकिन मैं छोटा था और मुझे ये सब सहना पड़ता था।
द रणवीर शो में रणवीर अल्लाहबादिया के साथ एक बातचीत के दौरान वरुण धवन ने अपने बचपन के किस्से शेयर किए। उन्होंने बताया कि कैसे वह अपने भाई रोहित धवन और बचपन के दोस्त रणबीर कपूर के खिलाफ खेल रहे थे। जबकि रणबीर आमतौर पर जब वरुण के साथ अकेले होते हैं तो काफी अच्छा व्यवहार करते हैं, लेकिन जब वह रोहित के साथ होते हैं तो चीजें बदल जाती हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |