
Dakhal News

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'पुष्पा-2' का जलवा बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला है। इस फिल्म ने न केवल कमाई के मामले में गर्दा उड़ाया, बल्कि लोगों के दिलों पर राज किया है। फिल्म ने रिलीज के 15 दिन पूरे कर लिए हैं और कमाई के मामले में साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। 'पुष्पा-2' ने अब तक 1416 करोड़ रुपयों की कमाई वर्ल्डवाइड कर ली है। वहीं भारत में फिल्म का कलेक्शन 990 करोड़ रहा है। साल 2024 में कमाई के मामले में अब तक की ये सबसे बड़ी फिल्म रही है। फिल्म की दीवानगी भी लोगों के बीच जमकर देखने को मिली है।
पुष्पा-2' का पहला पार्ट 2021 में रिलीज किया गया था। इस फिल्म का पहला पार्ट सुपरहिट रहा था। इस पार्ट की दीवानगी भी नॉर्थ से लेकर साउथ तक देखने को मिली थी। इस फिल्म ने करीब 350 करोड़ रुपयों की कमाई की थी। इसके बाद इसके दूसरे पार्ट का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। इस साल 2024 में 'पुष्पा-2' रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर छा गई। फिल्म ने पहले हफ्ते ही 725 करोड़ रुपयों की कमाई कर सभी को चौंका दिया। इसके बाद अब तक फिल्म ने 15 दिनों में 1416 करोड़ रुपयों का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने औसतन हर दिन 100 करोड़ रुपये कूटे हैं। पुष्पा-2 के कलेक्शन ने मेकर्स को मालामाल कर दिया है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |