Patrakar Priyanshi Chaturvedi
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने देश के विभिन्न हिस्सों में क्रिसमस के दौरान हुई तोड़फोड़ और कथित हमलों की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्य केवल ईसाई समाज के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि भारत की साझा संस्कृति, परंपराओं और सहिष्णुता पर सीधा हमला हैं। थरूर के मुताबिक, क्रिसमस 2025 कई जगहों पर “डर और चिंता” के माहौल में मनाया गया, जो देश के लिए चिंताजनक संकेत है।
शशि थरूर ने केरल के पलक्कड़ ज़िले के पुडुस्सेरी इलाके में एक क्रिसमस कैरल ग्रुप पर हुए कथित हमले का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि इस घटना में एक बीजेपी कार्यकर्ता पर मारपीट और तोड़फोड़ के आरोप लगे हैं, जिससे राज्य में गहरा आक्रोश फैल गया है। थरूर ने कहा कि केरल में भले ही कई जगहों पर उत्सव शांतिपूर्ण रहा हो, लेकिन अन्य राज्यों से आ रही खबरें देश के माहौल को लेकर गंभीर चिंता पैदा करती हैं।
थरूर ने कहा कि जब धार्मिक परंपराओं पर हमला होता है तो उसका असर पूरे देश पर पड़ता है। यह पूजा और आस्था की स्वतंत्रता जैसे संवैधानिक अधिकारों पर चोट है। उन्होंने सभी नागरिकों से ईसाई समुदाय के साथ एकजुटता दिखाने की अपील की और अपने निर्वाचन क्षेत्र में चर्चों के दौरे का अनुभव साझा करते हुए कहा कि विभिन्न समुदायों के बीच सौहार्द ही भारत की असली ताकत है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |