बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी, NDA में बनी सहमति
Patna , bihar , Preparations ,  cabinet , expansion ,  Bihar, consensus , reached , NDA

बिहार में नीतीश कुमार सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हलचल तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक जनवरी के पहले हफ्ते में 11 से 12 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 नवंबर 2025 को लगातार दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और अब नई सरकार के गठन के बाद मंत्रिपरिषद को पूरा करने की तैयारी की जा रही है। इस विस्तार को लेकर बीजेपी और जेडीयू नेतृत्व के बीच सहमति बन चुकी है।

 

 

मंत्रिमंडल विस्तार की रूपरेखा हाल ही में नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात के बाद तय मानी जा रही है। पीएम मोदी से हुई बैठक में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और जेडीयू नेता ललन सिंह भी मौजूद थे। इसके बाद नीतीश ने अमित शाह से भी अलग से बातचीत की, जिसमें सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक संतुलन पर चर्चा हुई।

 

वर्तमान में नीतीश मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत 24 मंत्री हैं, जबकि अधिकतम संख्या 36 हो सकती है। ऐसे में करीब 12 पद खाली हैं, जिन्हें बीजेपी और जेडीयू के बीच संतुलन बनाकर भरा जाएगा। एनडीए की कोशिश होगी कि सामाजिक, राजनीतिक और जातिगत समीकरणों को साधते हुए मंत्रियों का चयन किया जाए। फिलहाल मंत्रिपरिषद में तीन महिला मंत्री और एक मुस्लिम मंत्री शामिल हैं, और विस्तार में इन वर्गों के प्रतिनिधित्व पर भी विशेष ध्यान दिया जा सकता है।

Priyanshi Chaturvedi 26 December 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.