Jamie Lever Controversy: मिमिक्री के बाद सोशल मीडिया से दूर हुईं जेमी लीवर
Jamie Lever Controversy,  Jamie Lever ,  steps away ,  social media ,  after mimicry

फेमस कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर अक्सर अपनी मिमिक्री और मजेदार रील्स से सोशल मीडिया पर लोगों को हंसाती नजर आती हैं। हाल ही में उन्होंने ‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल की मिमिक्री करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। इस रील में जेमी तान्या के एक्सप्रेशन और भावनाओं की नकल करती दिखीं, लेकिन कुछ यूजर्स को यह पसंद नहीं आया। कई लोगों ने आरोप लगाया कि वीडियो में बॉडी शेमिंग जैसी चीजें की गई हैं, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया।

 

आलोचनाओं के बीच जेमी लीवर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वह कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं। उन्होंने लिखा कि वह अपने काम को हमेशा प्यार और ईमानदारी से करती आई हैं और लोगों को हंसाने का मौका मिलने के लिए खुद को खुशनसीब मानती हैं। हालांकि हालिया घटनाओं के बाद उन्हें महसूस हुआ कि इस सफर में हर कोई आपके साथ नहीं हंसता। उन्होंने कहा कि यह फैसला गुस्से से नहीं बल्कि आत्ममंथन से आया है।

 

अपने पोस्ट में जेमी ने साफ किया कि वह अपने काम से बेहद प्यार करती हैं और आगे भी एंटरटेनमेंट जारी रखेंगी। फिलहाल वह आराम और खुद को रीसेट करने के लिए ब्रेक ले रही हैं और अगले साल लौटेंगी। जेमी के इस फैसले पर फैंस ने उनका खुलकर समर्थन किया है। कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने उन्हें हिम्मत दी और कहा कि वे हमेशा उनके साथ हैं, चाहे कुछ भी हो।

 

Dakhal News 26 December 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.