
Dakhal News

भीषण ठंड को देखते हुए शिंदे गुट शिवसेना ने एनटीपीसी विंध्यनगर के सहयोग से जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए हैं। सिंगरौली जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जहां सुबह-शाम सर्द हवा से गलन बनी रहती है। ठंड को देखते हुए बीते दिन एनटीपीसी विंध्यनगर के सहयोग से शिंदे गुट के शिवसेना कार्यालय तेलगवा पर जिला प्रमुख रामदयाल पांडेय के नेतृत्व में और शिवसैनिकों की मौजूदगी में जरूरतमंदों को 150 कंबल का वितरण किया गया। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे।
रामदयाल पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस कड़ाके की ठंड में एनटीपीसी विंध्यनगर प्रबंधन और अपर महाप्रबंधक ने दरियादिली दिखाई। उनके अधिकारी राकेश अरोड़ा और कुंदन किशोर ने गरीबों की पीड़ा समझी और शिवसेना की मांग पर अपने सीएसआर मदद से कंबल उपलब्ध कराया। इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख रामदयाल पांडेय और जिला उपप्रमुख अमित पाण्डेय सहित कई अन्य पदाधिकारी और ग्रामवासी उपस्थित रहे।
इस पहल की चारों तरफ जमकर सराहना हो रही है। कंबल वितरण से जरूरतमंदों को ठंड से राहत मिली है और इस मानवीय पहल ने समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया है। शिवसेना और एनटीपीसी विंध्यनगर के इस सहयोग से गरीबों की मदद करने का यह प्रयास सराहनीय है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |