मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संत सियाराम बाबा को श्रद्धांजलि दी: गांव का नाम बाबा के नाम पर रखा जाएगा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित अन्य नेताओं ने संत सियाराम बाबा को श्रद्धांजलि दी। हजारों श्रद्धालु भी श्रद्धांजलि देने के लिए तेली भट्यान आश्रम पहुंचे। आश्रम के सामने ही मंदिर के पास बाबा का अंतिम संस्कार किया गया।खरगोन जिले में नर्मदा किनारे स्थित तेली भट्यान आश्रम के प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा ने बुधवार को अपनी अंतिम सांस ली। उनके दाह संस्कार के पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की। मोहन यादव ने कहा कि सियाराम बाबा की मृत्यु निमाड़ मालवा के साथ-साथ पूरे प्रदेश के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। सियाराम बाबा हनुमान जी और मां नर्मदा के परम भक्त होने के साथ-साथ अपनी सादगी के नाम से जाने जाते थे। उन्होंने अपने जीवन में कभी भी किसी लोभ, लालच, मोह और माया को अपने पास आने नहीं दिया।मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि इस गांव का नाम सियाराम बाबा के नाम पर रखा जाएगा और पर्यटक धार्मिक क्षेत्र में भी गांव का विकास किया जाएगा। इस श्रद्धांजलि समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने बाबा की लोकप्रियता और उनकी सादगीपूर्ण जीवनशैली की झलक दिखाई।