
Dakhal News

अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल-स्टारर पुष्पा 2: द रूल साल 2024 का सबसे सफल फिल्म बन गई है। फिल्म की रिलीज से पहले जैसी इससे उम्मीदें जताई जा रही थीं, बॉक्स ऑफिस पर ये उससे बढ़कर परफॉर्म कर रही है। फैंस को उम्मीद थी की पुष्पाः द राइज का सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स की धज्जियां उड़ाएगा और कई बड़ी फिल्मों को रौंदते हुए आगे निकल जाएगी और अब ऐसा ही हो रहा है। अल्लू अर्जुन की फिल्म ने साबित कर दिया है कि पुष्पा अब वाइल्ड फायर बन चुका है। इस फिल्म ने हाल ही में शाहरुख खान की 'पठान' और 'जवान' के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया दिया था और फिर रणबीर कपूर की 'एनिमल' के कलेक्शन के आंकड़े को भी पार कर लिया है। फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ की कमाई का आकंड़ा पार कर लिया है और भारत में भी जबरदस्त कलेक्शन किया है। चलिए बताते हैं आपको अल्लू अर्जुन की फिल्म ने भारत में कितनी कमाई की है।
7वें दिन बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
‘पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज को एक हफ्ता हो गया है, लेकिन अब भी इसकी कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। इस फिल्म ने रिलीज के 7वें दिन इतिहास रच दिया है। पुष्पा 2 ने 7वें दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने भारत में 7 दिनों में 687 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
फिल्म की कमाई
हिंदी बेल्ट में ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने पहले दिन 70.3 करोड़, दूसरे दिन 56.9 करोड़, तीसरे दिन 73.5 करोड़, चौथे दिन 85 करोड़, पांचवें दिन 46.4 करोड़ और छठे दिन 36 करोड़ का ताबड़तोड़ कलेक्शन किया। अब सातवें दिन भी फिल्म ने 30 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया है। ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने सिर्फ हिंदी भाषा से ही 7 दिनों में 398.1 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं, भारत के नेट कलेक्शन की बात करें तो 7 दिनों में अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 687 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
शाहरुख-रणबीर-प्रभास की फिल्म के रिकॉर्ड को पछाड़ा
अल्लू अर्जुन की मुख्य भूमिका वाली एक्शन थ्रिलर पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई और हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई कर रही है। इसी के साथ फिल्म ने बॉलीवुड स्टार्स को ही नहीं साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है। पुष्पा 2 की रिलीज को सात दिन हो चुके हैं और इन सात दिनों में इसने कई बड़े रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिए हैं।
7 दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
1 हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की बात करें तो इसमें पुष्पा 2 पहले नंबर पर है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सात दिनों में 687 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसके बाद 391.33 करोड़ के साथ जवान, 364.15 करोड़ के साथ पठान, 338.68 करोड़ के साथ रणबीर कपूर की एनिमल, 307 करोड़ के साथ स्त्री 2, 284 करोड़ के साथ गदर 2 और 268.63 करोड़ के साथ केजीएफ चैप्टर 2 हैं।
ग्लोबल कलेक्शन में इन 5 फिल्मों से पीछे
हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बनने के लिए पुष्पा 2 को पांच फिल्मों से आगे निकलना होगा। हाईएस्ट इंडियन ग्रॉसिंग फिल्म बनने के लिए पुष्पा 2 को आमिर खान की दंगल के ग्लोबल बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड (2070.30 करोड़), बाहुबली 2: द कन्क्लूजन (1,788.06 करोड़), आरआरआर (1,230 करोड़), केजीएफ चैप्टर 2 (1,215 करोड़) और जवान (1,160 करोड़) को पीछे छोड़ना होगा। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट कलेक्शन के मामले में अभी पुष्पा 2, बाहुबली 2, केजीएफ चैप्टर 2 और आरआरआर के बाद चौथे नंबर पर है। फिल्म प्रभास की कल्कि 2898 एडी और शाहरुख खान की जवान को पीछे छोड़ चुकी है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |