Dakhal News
13 January 2025हिंदी सिनेमा के इतिहास में कई ऐसे गहरे राज दफन हैं, जिनके बारे में जिक्र किया जाए तो शायद वक्त खत्म हो जाएगा, लेकिन उनके चर्चे नहीं। ऐसा ही एक किस्सा आज थ्रोबैक थर्सडे (Throwback Thursday) के तौर पर हम आपके लिए लेकर हैं, जो 80 के दशक में आई अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की एक सुपरहिट फिल्म से जुड़ा हुआ है। बिग बी की उस मूवी के लिए मेकर्स की सेकंड लीड रोल के लिए पहली पसंद एक्टर विनोद खन्ना (Vinod Khanna) थे। लेकिन जब फिल्म की पूरी स्क्रिप्ट तैयार हुई थी तो बाद में विनोद को ऐन मौके पर इस मूवी से बाहर कर दिया गया और इस अभिनेता को शामिल किया गया।
बेशक आज विनोद खन्ना हमारे बीच नहीं हैंं, लेकिन धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े कलाकारों की फेहरिस्त में उनका नाम शामिल होता था। निर्देशक राज खोसला की फिल्म दोस्ताना (Dostana) के लिए अमिताभ के अलावा दूसरे लीड एक्टर के तौर पर विनोद खन्ना को शामिल किया जाना था। आईएमडीबी की रिपोर्ट के आधार पर लेकिन जब सलीम खान और जावेद अख्तर की जोड़ी ने 1980 में आई इस मूवी स्क्रिप्ट को पूरा किया तो मेकर्स ने अपना प्लान चेंज कर लिया और उनको लगा विनोद का इस मूवी में कोई काम नहीं है। फिल्मफेयर मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू के दौरान राज ने इस बात का खुलासा किया था।
स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद उन्होंने और दोस्ताना के निर्माता यश जौहर विनोद की जगह पर शत्रुघ्न सिन्हा को लेने का फैसला। इस तरह से लास मोमेंट पर विनोद खन्ना को दोस्तान से बाहर कर दिया गया था। हैरान करने वाली बात ये है कि उस वक्त विनोद शत्रुघ्न सिन्हा से बड़े एक्टर के तौर पर फेमस थे। फिर भी डायरेक्टर ने उनको धोखा दिया था। सफल रही थी दोस्ताना लेखक सलीम खान और जावेद अख्तर की की जोड़ी ने मिलकर एक साथ करीब 24 फिल्मों की कहानियों को लिखा था। उनमें से 22 मूवीज ऐसी रहीं, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुईं।
दोस्ताना भी उनमें से एक फिल्म रही। अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) के अलावा इस मूवी में एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) ने अहम भूमिका को अदा किया था। दोस्ताना की शानदार कहानी ने दर्शकों का दिल जीता। इसके अलावा फिल्म के गाने लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं।
Dakhal News
11 December 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|