
Dakhal News

नितेश तिवारी की 'रामायण' अपनी कास्टिंग को लेकर इन दिनों लोगों के बीच जबरदस्त चर्चा में बनी हुई है। जहां रणबीर कपूर राम और साई पल्लवी सीता की भूमिका निभाएंगे। वहीं सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से लक्ष्मण और हनुमान के किरदार को लेकर भी चर्चा है कि ये रोल कौन प्ले करने वाले हैं। हाल ही में रवि दुबे ने खुलासा किया था कि वह 'लक्ष्मण' का किरदार निभाने वाले हैं। इसी बीच अब फैंस के लिए एक और खुशखबरी है। जी हां, सनी देओल भी 'रामायण' का हिस्सा होने वाले हैं। इस बात का खुलासा हो चुका है। खुद 'गदर' फेम सनी देओल ने इस बात का खुलासा किया है।
रामायण में होंगे सनी देओल
रणबीर कपूर ने हाल ही में बताया था कि नितेश तिवारी की 'रामायण' के दो पार्ट आएंगे। इसके बाद बॉलीवुड एक्टर सनी देओल, जिनके बारे में अफवाह थी कि वे फिल्म में हनुमान होंगे। अब, उन्होंने फिल्म में अपनी भूमिका को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ दी है। इंडियन एक्सप्रेस के लाइव स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में, सनी ने फिल्म का हिस्सा होने और शूटिंग को लेकर अपडेट दी है। उन्होंने कहा कि, 'रामायण भी हॉलीवुड फिल्म अवतार और प्लेनेट ऑफ द एप्स की तरह एक बिग बजट फिल्म है। लेखक और निर्देशक इस बात को लेकर क्लियर हैं कि किसे किस तरह का रोल देना चाहिए। मुझे इस बात की खुश है कि मैं इसका हिस्सा हूं।' वहीं उन्होंने कंफर्म कर दिया है कि वह फिल्म का हिस्सा होंगे, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं की कि वह भगवान हनुमान का किरदार निभाएंगे या नहीं।
रणबीर कपूर ने दिया खास अपडेट
रेड सी फिल्म फेस्टिवल में, रणबीर कपूर ने नितेश तिवारी की 'रामायण' के पहले भाग की शूटिंग पूरी होने की खबर देते हुए कहा, 'इसके दो भाग हैं। मैंने भाग 1 की शूटिंग पूरी कर ली है और जल्द ही भाग 2 की शूटिंग करूंगा। इस कहानी का हिस्सा बनने और राम की भूमिका निभाने के लिए मैं मेकर्स का बहुत आभारी हूं। यह मेरे सपने जैसा है।' 'रामायण' फिल्म की रिलीज डेट अभी फाइनल नहीं हुई है, लेकिन मेकर्स ने ये ऐलान कर दिया है कि पहला पार्ट 2026 और दूसरा 2027 में दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |