लाड़ली बहनों के लिए आई बड़ी खुशखबरी! इस दिन खाते में आएगी 19वीं किस्त
 लाड़ली बहनों के लिए आई बड़ी खुशखबरी!

मध्यप्रदेश की सबसे चर्चित योजना लाड़ली बहना योजना पर बड़ा अपडेट सामने आया है। जहां 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को जल्द बड़ी खुशखबरी मिलेगी। दिसंबर महीने में आने वाली किस्त तय तारीख से एक दिन लेट है। इससे पहले नवंबर महीने की किस्त 9 नवंबर को बहनों के खाते में ट्रांसफर की गई थी। ऐसे ही अक्टूबर महीने की किस्त 5 तारीख को ही भेज दी गई थी। तो आइए जानते हैं किस दिन लाड़ली बहना योजना की 19 वीं किस्त ट्रांसफर की जाएगी।

लाड़ली बहना योजना की किस्त बढ़ने की संभावनाएं हैं। क्योंकि विजयपुर और बुधनी के उपचुनाव में सीएम डॉ मोहन यादव लाड़ली बहना योजना के पैसे को बढ़ाने का ऐलान कर चुकें हैं। उसी वक्त से अटकलों का दौर शुरु हो गया कि बहनों को नए साल में बड़ा तोहफा मिल सकता है। इधर, साल 2025 में महिला बाल विकास विभाग से जुड़ी महिलाओं की योजनाओं के लिए पैसे बढ़ाए जा सकते हैं।

से चेक करें स्टेटस

 

लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं

 


मेन पेज पर जाकर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति वाले ऑप्शन पर क्लिक करें

 


दूसरे पेज पर आ जाएंगे, यहां पर अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक नंबर दर्ज करें

 


कैप्चा कोड को सबमिट करने के बाद, मोबाइल पर ओटीपी भेज दिया जाएगा

 


मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करके वेरीफाई कर लें

 


ओटीपी को वेरिफाई करने के बाद सर्च वाले ऑप्शन को क्लिक करने के बाद आपका पेमेंट का स्टेटस ओपन हो जाएगा
Dakhal News 9 December 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.