Patrakar Priyanshi Chaturvedi
मध्यप्रदेश की सबसे चर्चित योजना लाड़ली बहना योजना पर बड़ा अपडेट सामने आया है। जहां 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को जल्द बड़ी खुशखबरी मिलेगी। दिसंबर महीने में आने वाली किस्त तय तारीख से एक दिन लेट है। इससे पहले नवंबर महीने की किस्त 9 नवंबर को बहनों के खाते में ट्रांसफर की गई थी। ऐसे ही अक्टूबर महीने की किस्त 5 तारीख को ही भेज दी गई थी। तो आइए जानते हैं किस दिन लाड़ली बहना योजना की 19 वीं किस्त ट्रांसफर की जाएगी।
लाड़ली बहना योजना की किस्त बढ़ने की संभावनाएं हैं। क्योंकि विजयपुर और बुधनी के उपचुनाव में सीएम डॉ मोहन यादव लाड़ली बहना योजना के पैसे को बढ़ाने का ऐलान कर चुकें हैं। उसी वक्त से अटकलों का दौर शुरु हो गया कि बहनों को नए साल में बड़ा तोहफा मिल सकता है। इधर, साल 2025 में महिला बाल विकास विभाग से जुड़ी महिलाओं की योजनाओं के लिए पैसे बढ़ाए जा सकते हैं।
लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |