
Dakhal News

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय पिछले कुछ महीनों से अपने रिश्ते में तनाव और तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि, अब तक दोनों ने इन अफवाहों पर चुप्पी साध रखी है। अभिषेक या ऐश्वर्या की ओर से इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। हालांकि, कपल ने हाल ही में एक इवेंट में साथ शिरकत की और ढेरों सेल्फी भी लीं। फोटोज सामने आने के बाद दोनों की तलाक की अफवाहों पर भी ताला लगता दिखाई दे रहा है। दोनों को साथ देखने के बाद फैंस को भी थोड़ी तसल्ली मिली। इस बीच अभिषेक बच्चन ने रितेश देशमुख के शो 'केस तो बनता है' में शिरकत की, जहां रितेश ने जूनियर बच्चन से एक ऐसा सवाल कर लिया, जिसे सुनकर अभिषेक शर्म से लाल-पीले हो गए।
अभिषेक बच्चन ने शो में रितेश देशमुख के कई सवालों के जवाब दिए। इसी दौरान रितेश ने अभिषेक-ऐश्वर्या के दोबारा मम्मी-पापा बनने की बात भी छेड़ दी। शो में रितेश ने मजाक-मजाक में अभिषेक से कहा- 'अमिताभ जी, ऐश्वर्या, आराध्या और आप अभिषेक, सबके नाम 'A' से शुरू होते हैं। तो जया आंटी और श्वेता ने ऐसा क्यों किया?' इस पर अभिषेक हंसते हुए कहते हैं- 'ये तो उन्हीं से पूछना पड़ेगा। लेकिन, ये हमारे परिवार की परंपरा बन गई है शायद। अभिषेक, आराध्या।'
इसी बीच रितेश, अभिषेक को टोकते हैं और कहते हैं- 'आराध्या के बाद?' सुनकर अभिषेक मुस्कुराते हैं और कहते हैं- 'नहीं, अब जब अगली पीढ़ी आएगी, तब देखेंगे।' अभिषेक की बास सुनकर रितेश ने तुरंत जवाब दिया- 'उतना कौन रुकता है। जैसे रितेश, रियान, राहिल। वैसे अभिषेक, आराध्या।' ये सुनकर अभिषेक शरमा जाते हैं और कहते हैं- 'उम्र का लिहाज किया करो, मैं तुमसे बड़ा हूं।' सुनकर रितेश उठते हैं और अभिषेक के पैर छू लेते हैं। ये सब देखकर सभी ठहाके मारकर हंसने लगते हैं।
बता दें, पिछले कुछ दिनों से अभिषेक और ऐश्वर्या अपनी तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। लेकिन, हाल ही में इन खबरों पर कपल ने तब ताला लगा दिया, जब दोनों ने एक वेडिंग रिसेप्शन में साथ शिरकत की। यहां अभिषेक ने ऐश्वर्या और उनकी मां के साथ सेल्फी भी क्लिक कीं, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अभिषेक-ऐश्वर्या 2007 में शादी के बंधन में बंधे थे, जिसके बाद नवंबर 2011 में कपल ने अपनी बेटी आराध्या का इस दुनिया में स्वागत किया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |