Patrakar Priyanshi Chaturvedi
टाइगर श्रॉफ 'बागी' बनकर फिर लौट रहे हैं और इस बार उनका अंदाज और भी इंटेंस होने वाला है। टाइगर श्रॉफ की फ्रेंचाइजी फिल्म 'बागी 4' का लेटेस्ट पोस्टर रिलीज हो गया है, जिसमें वह बेहद खूंखार लुक में दिखाई दे रहे हैं। टाइगर श्रॉफ स्टारर इस फिल्म के पिछले तीन पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था और अब चौथे पार्ट को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है। अब पोस्टर में संजय दत्त का किरदार और लुक सामने आ गया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। केजीएफ 2 और शमशेरा के बाद, अभिनेता एक बार फिर एक खलनायक की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
टाइगर श्रॉफ के पोस्टर में उन्हें बाथरूम में कमोड पर बैठे हुए दिखाया गया है। वह खून से लथपथ था और चारों ओर लाशें पड़ी हुई थीं। मानो वह लोगों से लड़-झगड़कर थककर बैठ गया हो। उसके एक हाथ में बड़ा चाकू और दूसरे हाथ में शराब की बोतल भी थी। साथ ही लिखा था कि इस बार उनका हाल पिछली बार जैसा नहीं होगा। उनका किरदार अलग होगा. वहीं अब संजय दत्त का लुक सामने आ गया है।
पोस्टर में वह कुर्सी पर बैठकर चिल्लाते नजर आ रहे हैं। उसकी गोद में एक लड़की की लाश पड़ी है, जिसका सफेद सूट खून से पूरी तरह लाल हो गया है। वहीं, संजय की शर्ट और चेहरे पर खून लगा हुआ है। इस दृश्य को देखकर ऐसा लग रहा है मानो वह लड़की की मौत देखकर दुख में चिल्ला रहा हो। पोस्टर पर लिखा हुआ देखा जा सकता है, 'हर प्रेमी एक खलनायक है।'
गौरतलब है कि मेकर्स ने अभी तक फिल्म की फीमेल लीड का खुलासा नहीं किया है। संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ स्टारर यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब संजय दत्त के इस खतरनाक लुक को देखकर टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ ने दो लाल दिल वाले इमोजी के साथ लिखा। वहीं एक यूजर ने लिखा, 'बाबा विलेन में घुस जाएं तो हीरो की जमानत जब्त हो जाती है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'दत्त साहब, अग्निपथ की तरह विलेन बन जाइए। जो मजेदार होगा।' वहीं, कुछ फैन्स ने फिल्म को लेकर उत्साह जताया।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |