भोपाल गैस त्रासदी की 40वीं बरसी पर अमेरिकी संसद में जागरूकता दिवस प्रस्ताव
भोपाल गैस

भोपाल गैस त्रासदी की 40वीं बरसी पर अमेरिकी संसद में 3 दिसंबर को 'राष्ट्रीय रासायनिक आपदा जागरूकता दिवस' के रूप में मनाने का प्रस्ताव पेश किया गया है। यह प्रस्ताव सीनेटर जेफ मर्कले और प्रतिनिधि सभा की सदस्य प्रमिला जयपाल और रशीदा तलैब ने पेश किया है।

भोपाल गैस पीड़ितों के लिए चार संगठन लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं। इन संगठनों में से एक की प्रमुख कार्यकर्ता, रचना ढींगरा ने बताया कि अगस्त और सितंबर में दो गैस पीड़ित महिलाएं अमेरिका गईं और वहां के सांसदों से मिलकर भोपाल गैस त्रासदी पर जानकारी दी। इस प्रयास के बाद यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

अब जब यह प्रस्ताव अमेरिका में पेश हो चुका है, तो गैस त्रासदी के जिम्मेदार डाउ कंपनी को जवाबदेह ठहराने की मांग की जा रही है। 40 साल बाद भी हजारों परिवार न्याय की उम्मीद में संघर्ष कर रहे हैं, और प्रदूषण से प्रभावित इलाके में आज भी कई बीमारियां फैल रही हैं। इस प्रस्ताव से अमेरिका में भोपाल त्रासदी और रासायनिक आपदाओं पर सख्त कानून बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है।

गैस पीड़ितों की आवाज उठाते हुए इन संगठनों ने साफ कहा है कि न्याय की इस लड़ाई में वे पीछे नहीं हटेंगे और जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। इस महत्वपूर्ण कदम से यह उम्मीद जागी है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस त्रासदी की गंभीरता को समझा जाएगा और इसके जिम्मेदारों को सख्त सजा मिलेगी।

Dakhal News 7 December 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.