
Dakhal News

भारत की प्रमुख महिला गायिकाओं में से कुछ का नाम अक्सर चर्चा में रहता है। नेहा कक्कड़, श्रेया घोषाल, और सुनिधि चौहान जैसे नाम संगीत प्रेमियों के दिलों पर राज करते हैं, और उनके गानों को फैंस भी पूरी तरह से याद रखते हैं। लेकिन क्या आपको लगता है कि इन तीनों गायिकाओं में से किसी की नेटवर्थ सबसे ज्यादा होगी? तो इसका जवाब है, नहीं।
भारत की सबसे अमीर महिला सिंगर: तुलसी कुमार
भारत की सबसे अमीर फीमेल सिंगर का संबंध टी-सीरीज प्रोडक्शन हाउस से है, जो फिल्मों के साथ-साथ म्यूजिक भी प्रोड्यूस करता है। और ये सिंगर कोई और नहीं, बल्कि तुलसी कुमार हैं, जो टी-सीरीज के मालिक कुमार परिवार से ताल्लुक रखती हैं।
इंडियाटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, तुलसी कुमार की कुल नेटवर्थ 210 करोड़ रुपये है, जो उन्हें भारत की सबसे अमीर महिला सिंगर बनाती है। तुलसी की आय के प्रमुख स्रोतों में उनकी पारिवारिक बिजनेस में हिस्सेदारी शामिल है, जिसके जरिए उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।
टी-सीरीज की प्रमुख हिस्सेदार
तुलसी कुमार न सिर्फ सिंगर हैं, बल्कि वह टी-सीरीज के एक और महत्वपूर्ण चैनल, 'किड्स हिट' की मालिक भी हैं। इस चैनल पर बच्चों के लिए कविताएं और कहानियां जैसी सामग्री उपलब्ध होती है, और इसके सभी आय के स्रोत पर उनका अधिकार है।
सिंगिंग करियर की सफलता
सिंगिंग के क्षेत्र में तुलसी का दो दशकों से ज्यादा का करियर सफल रहा है। उन्होंने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में अपनी आवाज दी है, जिनमें दबंग, भूल भुलैया, रेड्डी, कबीर सिंह, और सत्यप्रेम की कथा जैसी फिल्मों के गाने शामिल हैं। इसके अलावा, वह हिमेश रेशमिया के साथ भी कई पॉपुलर गानों का हिस्सा रही हैं। उनके और हिमेश रेशमिया का प्रसिद्ध गाना हमको दीवाना कर गए आज भी फैंस के दिलों में बसा हुआ है।
इस प्रकार, तुलसी कुमार न केवल एक सफल सिंगर हैं, बल्कि उनके परिवार के बिजनेस और अन्य कारोबार की वजह से वह भारत की सबसे अमीर महिला सिंगर बन चुकी हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |