
Dakhal News

दिसंबर 2024— आजकल बड़े बजट की फिल्मों का चलन तेजी से बढ़ रहा है, जहां हर बड़ा फिल्ममेकर 100-200 करोड़ से लेकर 500 करोड़ रुपये तक की फिल्में बना रहा है। इनमें से कई फिल्में शानदार कमाई करती हैं तो कई अपने बजट को वापस नहीं ला पातीं। लेकिन करीब 48 साल पहले, एक ऐसी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी जिसने बड़े स्टार्स के बिना भी अमिताभ बच्चन-धर्मेंद्र की 'शोले' को टक्कर दी थी। हम बात कर रहे हैं 1975 में रिलीज हुई 'जय संतोषी मां' की।
शानदार रिकॉर्ड बनाने वाली फिल्म इस फिल्म के निर्देशक विजय शर्मा थे, जिसमें अनीता गुहा, कनन कौशल और रजनी बाला ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थीं। उस समय मायथोलॉजी फिल्मों का चलन कम था और 'जय संतोषी मां' ने इस धारा को बदल दिया। यह फिल्म बांद्रा के कई सिनेमाघरों में लगभग 50 हफ्ते तक चली, जो उस जमाने का बड़ा रिकॉर्ड था।
प्रॉड्यूसर को हुआ नुकसान sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, विजय शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट मात्र 25 लाख रुपये था, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 5 करोड़ रुपये की कमाई की। जब फिल्म रिलीज हुई, तो पहले शो में 56, दूसरे में 64 और तीसरे में 100 रुपये की कमाई हुई, जिससे इसे फ्लॉप घोषित कर दिया गया। लेकिन बाद में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी और फिल्म हिट हो गई।
नहीं मिल रहा था खरीददार 'जय संतोषी मां' फिल्म को खरीदने के लिए कोई तैयार नहीं था, इसलिए केदारनाथ अग्रवाल और संदीप सेठी ने इसे डिस्ट्रिब्यूट करने का फैसला किया। फिल्म की शानदार कमाई के बाद, केदारनाथ के भाइयों ने सारा पैसा हड़प लिया और फिल्म के प्रॉड्यूसर सतराम रोहरा को दिवालिया घोषित करना पड़ा। इस दौरान केदारनाथ को भी कुछ नहीं मिला। हालांकि, दर्शकों की माउथ पब्लिसिटी ने फिल्म को बड़ी हिट बना दिया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |