पुष्पा 2: सिर्फ 'पुष्पाराज-श्रीवल्ली' नहीं, फिल्म के ये साइड कैरेक्टर भी निकले झकास
 फिल्म पुष्पा

दिसंबर 2024— साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर सुकुमार की बहुचर्चित फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa: The Rule) अब दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस मूवी में प्रमुख कलाकार अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। लेकिन पुष्पा: द रूल में कुछ ऐसे किरदार भी हैं, जिन्होंने साइड रोल में रहकर अपनी छाप छोड़ी है। इस लेख में हम पुष्पा पार्ट 2 में नजर आने वाले अन्य फिल्मी सितारों और उनके कैरेक्टर्स के बारे में जानकारी देंगे।

भूमिरेड्डी सिद्दपा नायडू (Ramesh Rao)

पुष्पा 2 में साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार रमेश राव ने मंत्री भूमिरेड्डी सिद्दपा नायडू का किरदार निभाया है। उनके दमदार अभिनय ने सबका ध्यान खींचा है और पुष्पाराज (अल्लू अर्जुन) के ब्रांड बनने में उनका अहम योगदान दिखाया गया है। फिल्म की कहानी उनके किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है।

बुग्गा रेड्डी (Tarak Ponnappa)

अभिनेता तारक पोन्नप्पा को पुष्पा 2 में नए विलेन के रूप में दिखाया गया है। फिल्म के क्लाईमैक्स सीन में पुष्पाराज का रौद्र रूप नजर आता है, जिसमें तारक ने बुग्गा रेड्डी का खतरनाक रोल प्ले किया है।

कावेरी मुल्लेटी (Pavani Karanam)

तेलुगु सिनेमा की प्रसिद्ध एक्ट्रेस पवनी कर्णम ने पुष्पा 2 में पुष्पाराज की भतीजी कावेरी मुल्लेटी का किरदार निभाया है। सेकंड हाफ के बाद पूरी कहानी कावेरी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो देखने में काफी रोमांचक है।

मुख्यमंत्री कोतम वीरप्रताप रेड्डी (Jagapathi Babu)

दिग्गज अभिनेता जगपति बापू ने निर्देशक सुकुमार की फिल्म में किंगमेकर मुख्यमंत्री कोतम वीरप्रताप रेड्डी का किरदार निभाया है। उनकी एंट्री और पुष्पाराज का दुश्मन बनने की कहानी काफी महत्वपूर्ण है, जो पुष्पा की तीसरी किस्त में उनके योगदान की दिशा में संकेत देती है।

केशव (Jagdish Pratap Bhandari)

जगदीश प्रताप भंडारी ने पुष्पा के पहले पार्ट में केशव के रूप में दर्शकों का मनोरंजन किया था। वही कमाल उन्होंने पुष्पा पार्ट 2 में भी दिखाया है। पुष्पाराज के साथ-साथ उनके दोस्त की ब्रैंड वैल्यू भी सीक्वल में बढ़ गई है।

हामिद (Saurabh Sachdeva)

फिल्म पुष्पा 2 में अभिनेता सौरभ सचदेवा की एंट्री सरप्राइजिंग एलीमेंट के रूप में रही है। उन्होंने अल्लू अर्जुन स्टारर इस मूवी में अरब के कारोबारी हामिद का किरदार निभाया है और अपने रोल में हमेशा की तरह कमाल के लगे हैं।

 

Dakhal News 5 December 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.