Patrakar Priyanshi Chaturvedi
दीन दयाल अंत्योदय योजना के तहत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के द्वारा स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए दिया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नगर क्षेत्र की 18 स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए बुनाई एवं क्रोशिया का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षकों द्वारा बुनाई की बारीकियां समझाई गईं। इससे पहले भी नगर पंचायत द्वारा मोमबत्ती, नमकीन और ऐपण कला का प्रशिक्षण दिया गया था, जिसके माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाते हुए उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जा सके।
प्रशिक्षण एक हफ्ते तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें अलग-अलग तरीके से ऊन के वस्त्र तैयार किए जाएंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इससे न केवल महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, बल्कि उन्हें समाज में एक सम्मानजनक स्थान भी मिलेगा।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |