
Dakhal News

छतरपुर में कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य को गुणवत्तापूर्ण और समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही पानी सप्लाई की व्यवस्था की भी जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान ईई पीआईयू के एस परस्ते सहित निर्माण एजेंसी के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने मेडिकल कॉलेज के शैक्षणिक भवन, गर्ल्स एवं बॉयज हॉस्टल, शॉपिंग और स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स एवं अन्य ब्लॉकों का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण और समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने पानी सप्लाई की व्यवस्था की जानकारी ली और मजदूरों के चरित्र सत्यापन कराने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने इस बात पर जोर दिया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए और इसे तय समय सीमा के भीतर पूरा किया जाना चाहिए।
कलेक्टर पार्थ जैसवाल के इस निरीक्षण से यह स्पष्ट होता है कि प्रशासन निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समयसीमा को लेकर गंभीर है और इसे सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत है। इससे उम्मीद की जा रही है कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य समय पर पूरा होगा और यह छात्रों और कर्मचारियों के लिए एक सुरक्षित और सुविधाजनक संस्थान बनेगा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |