जोया भाभी' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेगा Pushpa 2 का ये एक्टर, इम्तियाज अली होंगे फिल्म के डायरेक्टर
पुष्पा 2 स्टार

पुष्पा 2 स्टार फहाद फासिल जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इम्तियाज अली ने अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए फहाद फासिल को अप्रोच किया है। इस फिल्म में उनके साथ एनिमल स्टारर जोया भाभी नजर आएंगी।

जी हां, पीपिंग मून की खबर के मुताबिक इम्तियाज अली न केवल फिल्म का निर्देशन करेंगे बल्कि निर्माता भी होंगे। फिल्म में तृप्ति डिमरी फहाद की हीरोइन होंगी।

रिपोर्ट के अनुसार,"फहाद फासिल इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे और वह इम्तियाज अली के साथ हिंदी सिनेमा में अपना सफर शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हैं, जो उनके पसंदीदा बॉलीवुड निर्देशकों में से एक हैं।"

काफी समय से इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा चल रही थी अब इसे कॉन्ट्रेक्ट के तौर पर फाइनल कर दिया गया है। अब इस फिल्म में तृप्ति के साथ उनकी पेयरिंग ने और एक्साइटमेंट जोड़ दी है। इम्तियाज को एक अलग तरह की लव स्टोरीज निकालने के लिए वैसे भी जाना जाता है।

इम्तियाज के साथ पहली बार काम करेंगे फहाद

स्क्रिप्ट को अभी फाइनल टच दिया जा रहा है। प्रोडक्शन का काम अगले साल के फर्स्ट हाफ में शुरू हो जाएगा। इम्तियाज अली अपने बैनर विंडो सीट फिल्म्स के तहत फिल्म का निर्माण करेंगे। जबकि यह फिल्म इम्तियाज के साथ फहाद का पहला कोलेबोरेशन होगा। इसी के साथ वो बॉलीवुड डेब्यू करेंगे। जबकि तृप्ति इससे पहले लैला मजनू में उनके साथ काम कर चुकी हैं। इम्तियाज ने इस फिल्म की कहानी लिखी थी।

अल्लू अर्जुन ने की थी फहाद की तारीफ

वहीं फहाद फासिल बहुत जल्द ही पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के साथ नजर आएंगे। कोच्चि में पुष्पा 2: द रूल के प्री-रिलीज इवेंट में, अल्लू अर्जुन ने अपने को-स्टार्स की तारीफ की। विशेष रूप से फहाद फासिल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “मेरी सभी फिल्मों में पहली बार, मैंने सबसे अच्छे मलयालम अभिनेताओं में से एक हमारे फाफा (फहद फासिल) के साथ काम किया है। पुष्पा 2 आने वाले 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Dakhal News 4 December 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.