
Dakhal News

'सिकंदर' में सलमान खान की जोड़ी पहली बार पुष्पा 2 एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के साथ बनने वाली है। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म को लेकर कोई न कोई अपडेट आता रहता है। अब हाल ही में 'सिकंदर' के शूट से जुड़ा एक और अपडेट सामने आया है और सलमान खान का मूवी में क्या किरदार होने वाला है, इसका भी हिंट मिल चुका है।
सलमान खान की फिल्म सिकंदर के निर्देशन की जिम्मेदारी हिंदी और साउथ के मशहूर डायरेक्टर ए आर मुरुगदास ने अपने कंधों पर उठाई है। बॉलीवुड हंगामा की एक खबर के मुताबिक, सलमान खान इस वक्त अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म से जुड़ी अपडेट शेयर करते हुए बताया कि हैदराबाद में शूटिंग के दौरान GJ-03 नंबर प्लेटवाली पुलिस कार का इस्तेमाल किया गया है।
हालांकि, इस बीच ही जो चीज लोगों की नोटिस में सबसे ज्यादा आ रही है, वो ये है कि हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में जिन पुलिस गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया है, उस पर गुजराती में लिखा हुआ है और गाड़ी के बोनट पर 'राजकोट पुलिस' का लोगो लगा हुआ है।
सलमान खान को एक्शन करते हुए देखना उनके चाहने वालों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। बिग बॉस के होस्ट ने वैसे तो पर्दे पर बहुत एक्शन किया है, लेकिन इस फिल्म में ये लेवल दोगुना होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ए आर मुरुगदास ने सलमान खान के लिए मूवी में एक बहुत ही बड़े एक्शन सीक्वेंस की प्लानिंग की है। सलमान खान इस सीक्वेंस में एक क्रिमिनल गैंग के साथ दो-दो हाथ करते हुए दिखाई देंगे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |