
Dakhal News

रणबीर कपूर की गिनती भले ही उन एक्टर्स में होती है जिन्हें फिल्मी परिवार से होने का पूरा फायदा मिला है। लेकिन उन्होंने अपनी काबिलियत के बदौलत आज दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। रणबीर को पर्दे पर हर तरह के रोल करते देखा गया है। उन्होंने फिल्म एनिमल के बाद साबित कर दिया था कि वे रेंज वाइज हर तरह के रोल को करने में माहिर हैं। इन दिनों एक्टर गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में पहुंचे हुए हैं। वहां उन्होंने अपने आने वाले प्रोजेक्ट से लेकर दादा राज कपूर की फिल्मों पर खुलकर बात की है। साथ ही लव एंड वॉर फेम अभिनेता राज कपूर की फिल्मों के रीमेक बनाने पर भी हिंट किया। आइए जानते हैं वो कौन सी मूवी होगी जिसकी रीमेक बनाने की वे इच्छा रखते हैं। निर्देशक राहुल रवैल के साथ बातचीत के दौरान रणबीर कपूर से उनके दादा की एक ऐसी फिल्म का नाम बताने के लिए कहा गया जिसका रीमेक वो आने वाले समय में बनाना चाहेंगे। एक्टर इस सवाल पर बताया कि वो रीमेक बनाने में विश्वास नहीं रखते।
वो मानते हैं कि एक बार फिल्म एक फिल्म को उसकी बेस्ट कैपेबिलिटी के साथ बनाया जाता है और फिर उसे नहीं छुआ जाना चाहिए, खासकर राज कपूर की फिल्मों को। उन्होंने कहा, 'लेकिन फिर भी मुझे मौका मिले तो मैं 'श्री 420' पर काम करना पसंद करूंगा, क्योंकि ये मेरी पसंदीदा फिल्म है'। 'श्री 420' के अलावा, राज कपूर की एक फिल्म जिसका रणबीर कपूर पर गहरा असर पड़ा, वो थी 'जागते रहो'। साल 1956 में रिलीज हुई इस फिल्म को अमित मैत्रा और सोम्भू मित्रा ने डायरेक्ट किया था। आगे रणबीर कपूर ने राज कपूर की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने 24 साल की उम्र में एक्टिंग, प्रोडक्शन, निर्देशन और फिल्म को एडिट भी कर लिया था।
'श्री 420' के अलावा, राज कपूर की एक फिल्म जिसका रणबीर कपूर पर गहरा असर पड़ा, वो थी 'जागते रहो'। साल 1956 में रिलीज हुई इस फिल्म को अमित मैत्रा और सोम्भू मित्रा ने डायरेक्ट किया था। आगे रणबीर कपूर ने राज कपूर की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने 24 साल की उम्र में एक्टिंग, प्रोडक्शन, निर्देशन और फिल्म को एडिट भी कर लिया था। एक्टिंग और निर्देशन पर एक्टर कहते हैं कि मैं उस कहानी का इंतजार कर रहा हूं क्योंकि एक निर्देशक को मूवी तभी बनानी चाहिए जब उसके पास बताने के लिए कोई कहानी हो न कि सिर्फ फिल्म बनाने के लिए। वो मानते हैं कि एक्टिंग करना भी मुश्किल है मगर एक डायरेक्टर होने से ज्यादा आसान है। इन दिनों रणबीर संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और विक्की कौशल लीड रोल में दिखाई देंगे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |