Patrakar Priyanshi Chaturvedi
सऊदी अरब के जेद्दाह में 24 और 25 नवंबर को हुए IPL 2024 के ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह एक मेगा इवेंट साबित हुआ। इस नीलामी में भारत के पांच सबसे महंगे खिलाड़ियों ने सबका ध्यान आकर्षित किया। हालांकि, कुछ चौंकाने वाले फैसले भी देखने को मिले, जिनमें IPL चैंपियन कप्तान डेविड वॉर्नर और भारतीय ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर को खरीदार नहीं मिलना शामिल था। ऑक्शन के दौरान इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन की कीमत ₹16.10 करोड़ घट गई, लेकिन भारत के वेंकटेश अय्यर और अफगानिस्तान के नूर अहमद ने अपनी कीमतों के साथ सभी को चौंका दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने वेंकटेश अय्यर को ₹23.75 करोड़ में खरीदा, जबकि पिछले सीजन में उनकी सैलरी ₹8 करोड़ थी। इस बार उनकी सैलरी में ₹15.75 करोड़ का भारी इज़ाफा हुआ है, यानी उनकी सैलरी तीन गुना बढ़ी। वेंकटेश के लिए बेंगलुरु ने भी बोली लगाई थी, लेकिन अंत में KKR ने बाजी मार ली। पिछले सीजन IPL फाइनल में हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने शानदार पचास रन बनाए थे। वेंकटेश ने KKR के लिए 51 मैचों में 137.12 के स्ट्राइक रेट से 1326 रन बनाए हैं, जो उनके शानदार प्रदर्शन का परिचायक है। ऑक्शन में कई और दिलचस्प फैसले हुए, लेकिन वेंकटेश अय्यर की सैलरी में इतनी बड़ी वृद्धि ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |