Dakhal News
26 December 2024झांसी: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पद यात्रा झांसी पहुंची, जहां बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और WWE सुपरस्टार 'द ग्रेट खली' ने इस ऐतिहासिक यात्रा में भाग लिया। दोनों ने यात्रा की सराहना की और इसे हिंदू एकता के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।
21 नवंबर को शुरू हुई यह यात्रा झांसी पहुंची, जहां संजय दत्त और खली ने पं. धीरेन्द्र शास्त्री के साथ समय बिताया। संजय दत्त ने बाबा के साथ जमीन पर बैठकर चाय पी और कहा, "पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को मैं अपना छोटा भाई मानता हूं, इन्हें मैं गुरूजी कहता हूं। ये जो काम कर रहे हैं, वह बड़ा काम है। अगर इन्होने मुझे कह दिया कि संजू बाबा, तुम मेरे साथ ऊपर भी चलो, तो मैं उनके साथ चल पड़ूंगा। गुरूजी, मैं हमेशा आपके साथ हूं और हमेशा आपके साथ रहूंगा।"
वहीं, 'द ग्रेट खली' ने भी पं. धीरेन्द्र शास्त्री की तारीफ की और हिंदू समुदाय के एकजुट होने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस दौरान खली ने अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए एक हाथ से एक साधु की चोटी पकड़कर उन्हें ऊपर उठा लिया, जिससे वहां मौजूद लोग हैरान रह गए।
यह यात्रा सनातन धर्म के प्रचार और हिंदू एकता के संदेश को फैलाने का एक अहम माध्यम बन चुकी है, और इससे जुड़ी हस्तियों ने इस पहल की सराहना की है।
Dakhal News
26 November 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|