Dakhal News
दिलजीत दोसांझ ने बीते 26 अक्टूबर को दिल्ली से अपने 'दिल लुमिनाटी टूर इंडिया' की शुरुआत की थी। दिलजीत अब तक दिल्ली के साथ जयपुर, अहमदाबाद में अपने कॉन्सर्ट का दम दिखा चुके हैं। अब दिलजीत का अगला कॉन्सर्ट मुंबई में 19 दिसंबर को होने वाला है। हाल ही में इस कॉन्सर्ट के टिकट्स की लाइव सेल शुरू हुई थी। इस सेल के शुरू होते ही चंद मिनटों में इसके कुछ सेग्मेंट के सारे टिकट बिक गए। फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के सिल्वर टिकट जिनकी कीमत 4,999 रुपये थी, महज 50 सेकेंड में ही बिक गए। इसके साथ ही गोल्ड कैटेगिरी के टिकट्स भी चंद मिनटों में पूरे सेल हो गए। बता दें कि बीते रोज 22 नवंबर को जोमाटो लाइव पर इन टिकट्स की सेल शुरू हुई थी।
रिपोर्ट की मानें तो अब दिलजीत के कॉन्सर्ट में सिल्वर और गोल्ड के टिकट्स नहीं बचे हैं। अब केवल 2 कैटेगिरी के टिकट्स बचे हैं। इनमें से पहली कैटेगिरी है ओनली फैन पिट टिकट्स, जिनकी कीमत 21,999 रुपये है। वहीं इसके साथ एमआईपी लॉन्ज के टिकट बचे हैं, जिनकी कीमत 60 हजार रुपये प्रति व्यक्ति है। दिलजीत यहां 19 दिसंबर को अपना प्रदर्शन देने वाले हैं। दिलजीत के हिट टूर का अब अगला गंतव्य मुंबई रहने वाला है। फैन्स भी इसको लेकर काफी उत्साहित हैं। इससे पहले भी कॉन्सर्ट्स के टिकट्स भी जल्दी बिक गए थे।
दिलजीत दोसांझ अब बॉलीवुड समेत पूरी दुनिया में अपने गानों के लिए जाने जाते हैं। सिंगर से एक्टर बने दिलजीत ने पूरी दुनिया में अपनी आवाज का जलवा दिखाया है। अब दिलजीत इन दिनों अपने 'दिल लुमिनाटी टूर इंडिया' पर हैं। इस टूर की शुरुआत बीते महीने दिल्ली से की गई थी। दिल्ली के इस कॉन्सर्ट में भी हजारों फैन्स पहुंचे थे। दिलजीत के शुरुआती कॉन्सर्ट के बाद जयपुर और अहमदाबाद में भी दिलजीत का कॉन्सर्ट हिट रहा है। अब मुंबई में दिलजीत अपनी आवाज का समां बांधने के लिए तैयार हैं
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |