IFFI 2024: सिनेमा के दिग्गजों के 100 साल, जारी हुआ स्पेशल डाक टिकट, 'इफ्फी' का रंगारंग आगाज
 राज कपूर ,

 राज कपूर , मोहम्मद रफी, तपन सिन्हा, ए नागेश्वर राव की शताब्दी वर्ष मौके पर जारी हुए विशेष डाक टिकट-आस्ट्रेलिया के फिल्म बनी समारोह की उदघाटन में बालीवुड के साथ भाषायी सिनेमा की हस्तियां भी जुटीं। सिनेमा के नए दौर की गूंज के बीच 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह(IFFI) के उद्घाटन मौके पर भारतीय सिनेमा के चार दिग्गजों राजकपूर, मोहम्मद रफी, तपन सिन्हा और ए नागेश्वर राव की विरासत के सम्मान ने फिल्म प्रेमियों का मन मोह लिया।

 

अपनी अदाकरी के अलग-अलग रंगों से हिन्दी सिनेमा को समृद्ध करने वाले प्रसिद्ध अभिनेता बोमन ईरानी ने साहित्यक अंदाज में इन महान कलाकारों की स्मृतियों को ताजा कर उद्घाटन समारोह में समा बांध दिया। आस्ट्रेलिया फिल्मकार माइकल ग्रेसी की निर्देशित फिल्म 'बेटर मैन' के रेड-कार्पेट प्रीमियर के साथ फिल्म समारोह की शुरूआत हुई। इशान खट्टर  से लेकर मानुषी छिल्लर जैसे बालीवुड के सितारों ने अपने नृत्य संगीत के जरिए भारत के सिनेमा और संस्कृति के रंगों की छटा बिखेरी। प्रसिद्ध अभिनेता नागार्जुन, नित्या मेनन, आमला, विक्रांत मैसी, रकुल प्रीत, राजकुमार राव, जयदीप अहलावत, रणदीप हुडा आदि भी इस दौरान मौजूद थे। सिनेमा जगत के दिग्गजों का यह जमघट सर्वश्रेष्ठ भारतीय व अंतरराष्ट्रीय फिल्म प्रतिभाओं को एक साथ लाने के इस समारोह के लक्ष्य को इंगित करता है।

 

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह के इस संस्करण की सबसे खास बात यही रही कि सिनेमा के दिग्गजों के योगदान को याद करने की नई परंपरा शुरू हुई। इसके तहत मोहम्मद रफी, राज कपूर, ए नागेश्वर राव और तपन सिन्हा के शताब्दी वर्ष के मौके पर उन्हें याद करते हुए उनकी स्मृति में विशेष डाक टिकट भी जारी किए गए।समारोह में मुख्य अतिथि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, फिल्म समारोह के निर्देशक अभिनेता शेखर कपूर और केंद्रीय सूचना प्रसारण सचिव संजय जाजू के साथ इन चारों महान कलाकरों के परिवारजनों ने विशेष सम्मान डाक टिकट का अनावरण किया।

Dakhal News 21 November 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.