
Dakhal News

CBSE Class 10th and 12th Date Sheet Download: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से कक्षा दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए साल 2025 की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। स्टूडेंट्स अपनी डेटशीट CBSE की ऑफिसियल वेबसाइट cbse.gov.in पर देख सकते हैं। डेटशीट को आसानी से डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसा कि पहले सीबीएसई बोर्ड की ओर से कहा गया था और अब जारी हुई डेटशीट के अनुसार CBSE बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी को शुरू होंगी और पहला पेपर फिजिकल एजुकेशन का होगा। इसके अलावा कक्षा 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2025 को इंग्लिश के पेपर के साथ शुरू होंगी। इस बार CBSE ने पिछले कुछ सालों से चली आ रही परंपरा से हटकर बड़े विषयों की परीक्षाएं पहले करवाने का फैसला किया है।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र और उनके अभिभावक ऊपर दिए लिंक या फिर आधिकारिक वेबसाइट से डेटशीट का PDF वर्जन भी डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि अब पूरे फोकस के साथ अपने एग्जाम की तैयारी करना शुरू कर दें। ताजा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in को चेक करते रहें।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |