Dakhal News
21 November 2024सिंगरौली जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने पदभार ग्रहण करते ही पुलिस अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने जिले की कानून-व्यवस्था पर चर्चा की और अधिकारियों से मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी ली। मनीष खत्री ने बताया कि उनकी प्राथमिकता जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखना और विशेष रूप से महिला अपराधों पर अंकुश लगाना है।
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह जिले में आकर पूरी जानकारी इकट्ठा करेंगे और मीडिया को इससे अवगत कराएंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने सिंगरौली जिले के छत्तीसगढ़ बॉर्डर से जुड़ी स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आईबी रिपोर्ट में नक्सलाइट मूवमेंट का संकेत मिल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि वह जल्द ही उस क्षेत्र का दौरा करेंगे और जनता को सही जानकारी देंगे।
मनीष खत्री ने यह भी कहा कि उनका फोकस कमजोर वर्ग को न्याय दिलाने और थानों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को त्वरित न्याय प्रदान करने पर रहेगा।
Dakhal News
20 November 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|