Dakhal News
26 December 2024मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 24 से 30 नवंबर तक ब्रिटेन और जर्मनी का दौरा करेंगे। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य राज्य में विदेशी निवेश को आकर्षित करना और मध्य प्रदेश को वैश्विक निवेशकों के लिए एक आकर्षक गंतव्य बनाना है। मुख्यमंत्री ब्रिटेन के लंदन और बर्मिंघम के साथ-साथ जर्मनी के म्यूनिख और स्टटगार्ट शहरों का दौरा करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस यात्रा को लेकर कहा, "मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि जब हम अपने प्रदेश को निवेश में बढ़ावा देने निकले तो पहले संभाग, फिर प्रदेश और अब देश के बाहर विदेश निवेशकों को निमंत्रण देने जा रहा हूं।" उनका कहना था कि इस यात्रा से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाली इन्वेस्टर मीट में विदेशी निवेश आकर्षित होगा और इससे राजधानी में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
मुख्यमंत्री की इस यात्रा के दौरान उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ वन-टू-वन मीटिंग्स भी आयोजित की जाएंगी, ताकि निवेश की संभावनाओं को और अधिक बढ़ाया जा सके। इसके अलावा, डॉ. यादव 27 नवंबर को वारविक यूनिवर्सिटी का दौरा करेंगे, जहां वह वारविक मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप के डीन, फैकल्टी मेंबर्स और शोधार्थियों से संवाद करेंगे।
यह यात्रा मध्य प्रदेश के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें राज्य सरकार विदेशों से निवेश को आकर्षित करने के लिए सक्रिय प्रयास कर रही है। इसके जरिए मुख्यमंत्री राज्य के उद्योगों को वैश्विक स्तर पर प्रमोट करने की योजना बना रहे हैं, ताकि रोजगार और विकास के नए अवसर सामने आएं।
Dakhal News
20 November 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|