
Dakhal News

एंटरटेनमेंट डेस्क, भोपाल । एआर रहमान और सायरा बानो ने शादी के 29 साल बाद रिश्ते को खत्म करने का फैसला ले लिया है। सिंगर और उनकी पत्नी दोनों की स्टेटमेंट भी पूरे मामले पर सामने आ चुकी है। सोशल मीडिया पर फैंस संगीतकार को हिम्मत देते नजर आ रहे हैं तो ट्रोलर्स उन्हें ब्रेकअप वाले हैशटैग के लिए ट्रोल कर रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, जब कपल ने अपने प्यार के लंबे रिश्ते को खत्म करने का मुश्किल फैसला लिया हो। इससे पहले भी कई पॉपुलर सेलेब्स ने पार्टनर के साथ अपने रास्ते अलग किए हैं।
पार्टनर के साथ सालों तक रहने के बाद अलग होने वाले स्टार्स की लिस्ट लंबी चौड़ी है। इसमें आमिर खान, सैफ अली खान और मलाइका अरोड़ा जैसे स्टार्स का नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं कि बॉलीवुड के पॉपुलर सितारों ने कब और किस वजह से तलाक लेने का कठिन निर्णय लिया था। 19 साल लंबे शादी के सफर को मलाइका और अरबाज खत्म कर चुके हैं। दोनों ने 12 दिसंबर 1998 में लव मैरिज की थी। हालांकि, बॉलीवुड के इस मशहूर कपल का रिश्ता धीरे-धीरे खराब होते चला गया। इस वजह से दोनों ने साल 2017 में तलाक ले लिया।
मलाइका अरोड़ा ने अपने चैट शो में शादी का रिश्ता खत्म करने की वजह का खुलासा किया था। एक्ट्रेस ने कहा, मैंने और अरबाज ने साल 1998 में शादी की थी। फिल्म दबंग की रिलीज तक हमारा रिश्ता अच्छा चला। हालांकि, बाद में हम दोनों चिड़चिड़े होने लगे और हमारी सोच में भी बदलाव आ गया था। धीरे-धीरे हमारे रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगी थीं। इस वजह से कपल ने अपने रिश्ते को खत्म करने का मुश्किल फैसला लिया था।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |