
Dakhal News

एंटरटेनमेंट डेस्क, भोपाल । म्यूजिक इंडस्ट्री के बेताज बादशाह एआर रहमान ने बीती रात पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) से अलग होने का फैसले का ऐलान किया। इस खबर से उनके फैंस काफी शॉक्ड हैं। सिंगर की एडवोकेट ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए दोनों के अलग होने की खबरों को कन्फर्म किया था। अब खबर आ रही है कि उनके साथ कई म्यूजिकल प्रोजेक्ट में काम कर चुकीं मोहिनी डे ने भी पति से अलग होने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की है।
मोहिनी डे ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वो अब अपनी शादी खत्म कर रही हैं। बेसिस्ट की ये पोस्ट ऐ आर रहमान के ऐलान के कुछ घंटे बाद की है। मोहिनी ने अपने पोस्ट में लिखा,
'भारी मन से, मार्क और मैं ऐलान करते हैं कि हम अलग हो गए हैं। सबसे पहले, अपने दोस्तों और परिवार को की हुई कमिटमेंट को देखते हुए हमने ये फैसला आपसी सहमति से लिया है। हमारे बीच एक आपसी समझ है। हालांकि, इस बीच हम एक दूसरे के अच्छे दोस्त बने रहेंगे। हम दोनों को ही अपनी लाइफ से अलग चीजें चाहते हैं। सहमति से अलग होना इसका सबसे अच्छा तरीका था।'
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |