
Dakhal News

Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते मतदान हो रहा है। सूबे की आम जनता के साथ-साथ तमाम फिल्मी सितारों ने भी अपना कीमती वोट डाला है। मुंबई में विधानसभा चुनाव बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी की वजह से हमेशा से चर्चा का विषय बना है। खासतौर पर अगर वो सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) हों। सुबह से हर कोई ये इंतजार कर रहा था कि भाईजान कब वोट डालने आएंगे।
काफी इंतजार के बाद सलमान खान अपना कीमती वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे हैं। इस दौरान उनके साथ टाइट सिक्योरिटी भी दिखाई दी है। उनके तमाम फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
मुंबई के मॉउंट मैरी वोटिंग बूथ पर सलमान खान ने टाइट सिक्योरिटी के साथ वोट डाला है। उनकी गाड़ियों का काफिला इस मतदान केंद्र पर पहुंचा और भाईजान ने अपना कीमती वोट वहां डाला। सलमान ब्लैक कैप, सनग्लासेज, जीन्स और टी-शर्ट में नजर आए। जिसमें उनका लुक बेहद डैशिंग लगा है। सलमान के साथ भारी पुलिस फोर्स और अन्य सुरक्षाबलों के अधिकारी भी दिखाई दिए। जिसका कारण मौजूदा समय में उनको गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग की तरफ से लगातार मिल रहीं जान से मारने की धमकियां हैं। ऐसे माना जा रहा था कि शायद सलमान वोटिंग वूथ पर नहीं आएंगे, लेकिन फिर भी उन्होंने अपने राज्य के प्रति कर्तव्य को पूरा किया है।
बता दें कि सलमान खान से पहले उनके परिवार के सदस्यों से ने भी मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला है। उनके पिता सलीम खान (Salim Khan) और मां सलमा खान ने भी मॉउंट मैरी वोटिंग वूथ पर मतदान किया है। इसके अलावा छोटे भाई अरबाज खान और सोहेल खान भी वोट डालते हुए नजर आए। सिकंदर में दिखेंगे सलमान खानइन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर सलमान खान का नाम सुर्खियों में रहा है। खासतौर पर उनके अजीज दोस्त और राजनेता बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद से भाईजान को मिल रहीं धमकियों का सिलसिला काफी बढ़ गया है। इसके अलावा फिल्म सिकंदर के चलते भी सलमान लाइमलाइट में बने हुए है। गौर करें सिकंदर (Sikandar) की तरफ तो अगले साल ईद पर उनकी ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। जिसमें उनके साथ साउथ सिनेमा की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी लीड रोल में दिखाई देंगी।
BY: Sumit Giri
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |