Dakhal News
13 January 2025सोशल मीडिया पर फेमस होने की होड़ में आज की युवा पीढ़ी सारे नियम-कायदे तोड़ रही है। इस दौड़ में युवाओं के साथ-साथ युवतियां भी पीछे नहीं हैं। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि सोशल मीडिया जितना फायदेमंद हो सकता है, उतना ही नुकसानदेह भी।
सोशल मीडिया पर रील बनाने का खुमार युवाओं पर इस कदर हावी हो चुका है कि वे नियम-कानूनों को ताक पर रखकर खतरनाक हरकतें करने से भी नहीं चूकते। चाहे वह सड़क पर अर्धनग्न होकर बाइक स्टंट करना हो या फायरिंग करते हुए वीडियो बनाना, पिछले दिनों ऐसे कई मामलों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया के अपने फायदे हैं, लेकिन यह एक काल्पनिक दुनिया है। दुर्भाग्य से, युवा पीढ़ी इस आभासी दुनिया के चक्कर में असली जीवन को जोखिम में डाल देती है। सोशल मीडिया के इस आकर्षण को समझने और संभलने की जरूरत है, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
Dakhal News
17 November 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|