
Dakhal News

साउथ के मशहूर एक्टर नागा चैतन्य जल्द ही अपनी लेडी लव शोभिता धुलिपाला संग शादी रचाने वाले हैं। सगाई के बाद से दोनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। हाल ही में शोभिता ने शादी से पहले की रस्मों की फोटो शेयर की थीं, जिसमें उनकी सादगी ने फैंस का दिल जीत लिया था। अब कपल का वेडिंग कार्ड लीक हो गया है जिससे उनकी शादी की सारी डिटेल्स पता चल गई है। कार्ड में दोनों की वेडिंग की कंफर्म डेट का भी खुलासा हो गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नागा और शोभिता का वेडिंग कार्ड जमकर शेयर किया जा रहा है। कार्ड में शोभिता और नागा चैतन्य के नाम के साथ-साथ दोनों परिवारों के नाम लिखे हैं। वेडिंग कार्ड पर लिखा है- हमें शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की शादी की अनाउंसमेंट करते हुए बेहद खुशी हो रही है। इस खास मौके पर आपकी शुभकामनाएं और आशीर्वाद बहुत सराहनीय होंगे।
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला के वेडिंग कार्ड की बात करें तो कपल ने इसे बड़े ही ट्रेडिशनल अंदाज मे प्रिंट कराया है। लटकी हुई मंदिर की घंटियों से कार्ड और भी खूबसूरत लगा रहा है जो जिंदगी की नई शुरुआत को दिखाता है। इसके अलावा कार्ड को लैंप, गाय और फूल-पत्तों से और खास बनाया गया है। कार्ड पर नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की तारीख लिखी हुई है जो 4 दिसंबर, 2024 है। फिलहाल इस कार्ड की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
बता दें कि नागा चैतन्य की ये दूसरी शादी है। इससे पहले एक्टर ने सामंथा रुथ प्रभु के साथ शादी रचाई थी। दोनों ने साल 2017 में शादी की थी। हालांकि उनकी ये शादी ज्यादा दिन चल नहीं पाई और उन्होंने तलाक ले लिया। सामंथा से डिवोर्स के बाद नागा ने शोभिता को डेट करना शुरू कर दिया।
इसी साल 8 अगस्त को दोनों ने सगाई कर के अपने रिश्ते पर मुहर लगाई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शोभिता और नागा चैतन्य हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी कर सकते हैं। हालांकि इस खबर की अभी पुष्टि नहीं हुई है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |