Dakhal News
26 December 2024गुरु नानक जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे में जाकर माथा टेका और प्रदेशवासियों को इस पवित्र अवसर पर बधाई दी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर कहा कि गुरु नानक जी अखंड भारत के प्रणेता थे और उन्होंने अपने जीवनभर सच्चाई, अच्छाई, बराबरी और मानवता के लिए कार्य किया। उन्होंने बताया कि गुरु नानक जी न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया के लिए आदर्श बने हैं।
सीएम यादव ने घोषणा की कि 17 नवंबर को सीएम हाउस में गुरु नानक जयंती के अवसर पर प्रकाश पर्व का एक बड़ा आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के माध्यम से गुरु नानक जी की teachings और उनके योगदान को श्रद्धा के साथ याद किया जाएगा।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर भी शुभकामनाएं दीं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
Dakhal News
15 November 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|