
Dakhal News

करण-अर्जुन (Karan-Arjun) की जोड़ी जल्द ही बड़े पर्दे पर लौटने वाली है। हाल ही में निर्देशक राकेश रोशन की इस कल्ट मूवी की री-रिलीज को लेकर एलान किया गया है, जिसके चलते सलमान खान (Salman Khan) और शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की ये ब्लॉकबस्टर चर्चा में बनी हुई है। इस बीच हम आपके लिए करण-अर्जुन से जुड़ा हुआ एक ऐसा किस्सा लेकर आए हैं, जो शायद ही आपको पहले पता हो। क्या आप जानते हैं कि इस मूवी के लिए सलमान खान मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे, उन्होंने 90 के दशक के एक दूसरे सुपरस्टार उनका रोल का ऑफर किया था। इसके अलावा फिल्म का नाम भी करण-अर्जुन नहीं था।
बतौर निर्देशक राकेश रोशन करण-अर्जुन फिल्म को बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते थे। उस वक्त उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती फिल्म की कास्ट थी। जिसके लिए उनको ये चयन करना था कि इस मूवी के लिए लीड रोल में किन दो कलाकारों के लिया जाए। अर्जुन के रोल के लिए शाह रुख खान का नाम उन्होंने पहले ही फाइनल कर लिया था। लेकिन करण के किरदार के लिए पेंच फंसा हुआ था इसके बाद सलमान खान और शाह रुख खान की जोड़ी ने मिलकर बॉक्स ऑफिस को हिला दिया। इसके साथ ही करण-अर्जुन 90 के दशक की सबसे सफल मूवीज में शुमार हुई है। बता दें कि 1995 में रिलीज होने वाली ये मूवी जल्द ही अपनी रिलीज के 30 साल पूरे करेगी।
आपको ये जानकार हैरानी होगी करण-अर्जुन का पहला टाइटल ये नहीं था। आईएमडीबी (IMDB) के आधार पर मेकर्स ने इस फिल्म का नाम कायनात प्लान किया था, जिसे बाद में बदलकर करण-अर्जुन किया गया था। गौर करें करण-अर्जुन की री-रिलीज डेट की तरफ तो आने वाले 22 नवंबर को इस मूवी बड़े पर्दे पर दोबारा से रिलीज किया जाएगा। जिसकी सलमान खान और शाह रुख खान अपने-अपने एक्स हैंडल पर दे चुके हैं। बता दें कि ऋतिक रोशन ने भी इस मूवी में बतौर अस्सिटेंट डायरेक्टर काम किया था।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |