Dakhal News
21 November 2024अगर आपसे हम ये सवाल करेंगे कि भारत का सबसे सफल अभिनेता कौन है तो आपके दिमाग में दो तीन नाम आएंगे अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, दिलीप कुमार या फिर ज्यादा से ज्यादा कमल हासन। ये भारतीय सिनेमा के कुछ सबसे बड़े और पॉपुलर सुपरस्टार रहे हैं। इनमें से अधिकांश अभिनेता कई हिट फिल्में भी दे चुके हैं। आज हम आपको इंडस्ट्री के एक ऐसे सुपरस्टार के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक दो नहीं बल्कि 700 हिट फिल्में दी हैं। ये एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिनके रिकॉर्ड को तोड़ पाना आज के सुपरस्टार के लिए लगभग नामुमकिन सा है। हम बात कर रहे हैं 50 के दशक के मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार प्रेम नजीर की। जी हां, मलयालम सिनेमा के दिग्गज स्टार को मलयालम सिनेमा का स्वर्ण युग लाने वाला एक्टर भी कहा जाता है।
प्रेम की एक्टिंग में वो दम था कि उस दौर का हर डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता था। प्रेम नजीर के रिकॉर्ड की बात करें तो सबसे ज्यादा फिल्में, सबसे ज्यादा डबल रोल, सबसे ज्यादा ट्रिपल रोल और एक ही हीरोइन के साथ करीब 130 फिल्में करने जैसे कई बड़े रिकॉर्ड इन्होंने अपने नाम किए। इसी के चलते साल 1979 में इनकी दो या तीन नहीं बल्कि पूरी 39 फिल्में रिलीज हुईं।
यह समझने के लिए कि प्रेम नजीर का रिकॉर्ड कितना शानदार है आपको हम एक तुलना के जरिए बताते हैं। भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा नाम अमिताभ बच्चन के पास लीड एक्टर के तौर पर 60 से भी कम हिट फिल्में हैं, जिनमें से 10 ब्लॉकबस्टर हैं। अब बात आती है साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की जिनके नाम 80 से अधिक हिट और एक दर्जन से अधिक ब्लॉकबस्टर का रिकॉर्ड है। चलिए अब बात तीनों खानों की भी कर लेते हैं। सलमान खान ने 39 हिट फिल्में दी हैं जिनमें से 15 ब्लॉकबस्टर हैं, इसके बाद नाम आता है शाह रुख खान का जिन्होंने 10 ब्लॉकबस्टर सहित 34 हिट फिल्में दी हैं। वहीं आमिर खान सबसे छोड़ा पीछे हैं जिनमें नाम 6 ब्लॉकबस्टर सहित 20 हिट फिल्में हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि इन सभी अभिनेताओं की हिट फिल्मों को जोड़ने के बाद भी, ये प्रेम नजीर की नंबर ऑफ हिट्स के आसपास भी नहीं पहुंचते। प्रेम नजीर ने 700 से ज्यादा फिल्मों में लीड रोल निभाया जिससे उनका नाम लिम्का वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।प्रेम नजीर के नाम कई सारे रिकॉर्ड्स हैं। उन्होंने 85 हीरोइन के साथ काम किया। साल 1975 तक प्रेम ने एक्ट्रेस शीला के साथ कुल 130 फिल्मों में काम किया। ऐसा इसलिए क्योंकि वो शीला को अपना लकी चार्म मानते थे। उन्होंने 40 से ज्यादा फिल्मों में डबल रोल निभाया। इसके अलावा तीन फिल्मों ट्रिपल रोल में भी नजर आए। प्रेम नजीर की मौजूदगी को मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की गोल्डन एज क्यों कहा गया इसका एक बहुत बड़ा कारण है। प्रेम ऐसे एक्टर थे जिनकी अगर कोई फिल्म फ्लॉप होती थी,तो वो तुरंत प्रोड्यूसर से दूसरी फिल्म शुरू करने को कहते थे। एक्टर अपने व्यस्त शेड्यूल से डेट्स निकालकर उस प्रोड्यूसर की फिल्में करते थे, जिससे उसके नुकसान की भरपाई हो सके।
Dakhal News
13 November 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|