Dakhal News
26 December 2024देवउठनी एकादशी पर बाजारों में रौनक देखने को मिली। माना जाता है कि आज के दिन भगवान विष्णु योग निद्रा से जागते हैं, और उसके बाद मांगलिक कार्यों का श्रीगणेश हो जाता है।
देश भर के साथ खातेगांव में देवउठनी एकादशी के लिए बाजार में खास रौनक रही। दीपावली के बाद बाजार हर साल सूना हो जाता है क्योंकि किसान अपने काम में लग जाते हैं और बाजारों की रौनक कम हो जाती है। लेकिन देवउठनी एकादशी से बाजार फिर से गुलजार हो गए। भगवान विष्णु के जागने के साथ ही मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है।
डाक बंगला मैदान सहित बाजार में गन्ना, कोचई, चनाभाजी, बेर, सिंघाड़ा, शकरकंद, आंवला, केला, सेव, अनार, मुसब्बी, संतरा, फूल माला, कमल फूल, गेंदा फूल और तरह-तरह की पूजा सामग्रियों की भरपूर बिक्री देखने को मिली। इन्हें खरीदने के लिए बाजार में भीड़ देखी गई। ज्यादातर लोग गन्ने और पूजन सामग्री की खरीददारी करते रहे।
इस बार गन्ने की कीमत में भारी गिरावट देखी गई है। गन्ना बेचने के लिए आए किसानों ने बताया कि गन्ने का उत्पादन इस बार ज्यादा रहा है। वहीं, ज्वेलर्स संचालकों ने कहा कि दीपावली बहुत अच्छी रही, पर अभी मार्केट में सन्नाटा है। बहरहाल, यह स्थिति लगभग नवंबर तक ऐसी ही बनी रहेगी।
Dakhal News
12 November 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|