
Dakhal News

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की हर एक बात निराली है। एक्टर को अगर किसी स्टार का काम पसंद आता है तो वो उसे अपने हाथों से लेटर लिखकर भजते हैं और उसकी तारीफ करते हैं। बिग बी बीते सालों में मनमर्जियां के लिए विक्की कौशल और अंग्रेजी मीडियम के लिए राधिका मदान जैसे कलाकारों को पत्र लिखते आए हैं। खुद बिग बी के हाथ से लिखा लेटर उनके लिए किसी ट्रॉफी से कम नहीं होता है।
अब ऐसा ही एक लेटर निमरत कौर को दिया हुआ भी वायरल हो रहा है। दसवीं की सफलता के बाद अमिताभ बच्चन ने निमरत कौर के लिए भी एक लेटर लिखा था और उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ की थी। ये लेटर अभी इस वक्त और भी ज्यादा वायरल इसलिए हो रहा है क्योंकि अभिषेक बच्चन का नाम निमरत कौर के साथ जोड़ा जा रहा है। अभिषेक दसवीं में उनके को-स्टार थे। ऐसी अफवाह है कि निमरत की वजह से अभिषेक और ऐश्वर्या राय अलग हो रहे हैं। हालांकि इस मामले में परिवार ने कोई सफाई नहीं दी है।
अपने लेटर में अमिताभ ने स्वीकार किया कि उन्होंने निमरत से ज्यादा बातचीत नहीं की है। बिग बी ने बताया कि उन्हें यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) के एक कार्यक्रम में उनसे मुलाकात करने का मौका मिला था। उन्होंने निमरत के उस विज्ञापन की भी तारीफ की। बिग बी ने कहा कि वह दसवीं में उनके काम से प्रभावित थे। उन्होंने लिखा- ‘दसवीं’ में आपका काम असाधारण है,बारीकियां, हाव-भाव, सब कुछ! मेरी तरफ से ढेर सारी बधाई, सराहनीय।”
इस लेटर को खुद निमरत कौर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। उन्होंने लिखा था,”18 साल पहले, जब मैंने पहली बार मुंबई में कदम रखा था, तो सोचा था कि अमिताभ बच्चन एक दिन मेरा नाम जानेंगे, हमारी मुलाकात को याद रखेंगे, एक विज्ञापन में मेरे काम की सराहना करेंगे…अब सालों बाद, एक फिल्म में मेरे द्वारा किए गए काम के लिए उन्होंने मेरे लिए एक नोट और फूल भेजे हैं। यह सब मेरे लिए एक सपने जैसा है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |