Dakhal News
26 December 2024ग्वालियर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर में बंद पड़ी जेसी मिल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से मिल के बारे में विस्तृत जानकारी ली। मुख्यमंत्री की मंशा है कि औद्योगिककरण के इस दौर में सालों से बंद पड़ी जेसी मिल को पुनः चालू किया जाए, ताकि मजदूरों के हित में कार्यवाही हो सके।
मजदूरों के हित को सर्वोपरि मानते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार गरीब, मजदूर और पिछड़ा वर्ग सभी को साथ लेकर चलना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार मजदूरों और गरीबों का हक दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है, और इस दिशा में हरसंभव कदम उठाया जाएगा।
डॉ. मोहन यादव ने कहा कि औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के साथ-साथ मजदूरों के हितों की रक्षा करना सरकार की प्राथमिकता है। जेसी मिल का पुराना प्रकरण है जिसमें शासन भी एक पक्ष है। इस नाते मुख्यमंत्री ने निर्णय लिया है कि मजदूरों के पक्ष में उचित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि वर्षों से इस मिल के पुनः शुरू होने की उम्मीद लगाए बैठे लोगों की उम्मीदों को सरकार कायम रखेगी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार इस मामले में अदालत में भी मजदूरों के पक्ष को मजबूती से प्रस्तुत कर रही है।
Dakhal News
11 November 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|