करोड़पति होने के बावजूद किराए के मकान में क्‍याें रहते हैं Anupam Kher? इस कारण से नहीं खरीदा घर
मशहूर अभिनेता अनुपम खेर

हिंदी सिनेमा के दिग्गज और मशहूर अभिनेता अनुपम खेर आए दिन चर्चा में बने रहते हैं। अनुपम खेर उन कलाकारों में से एक हैं जो अक्सर अपनी जिंदगी और करियर से संघर्षों के बारे में फैंस को बताते रहते हैं। वह अपने सोशल मीडिया और इंटरव्यू के जरिए संघर्ष के दिनों को याद करते हैं। दरअसल अपने बचपन के दिनों में अनुपम खेर ने बहुत संघर्ष झेला है। उनके कर‍ियर की शुरूआत भी बड़ी कठिनाइयों के साथ हुई थी। हाल ही में Curly Tales को दिए इंटरव्‍यू में अभि‍नेता ने अपने संघर्ष के दिनों को याद क‍िया। उन्‍होंने बताया क‍ि आज भी मेरे पास खुद का मकान नहीं है। मैं मुंबई में क‍िराए के मकान में रहता हूं। कहा क‍ि उन्‍होंने आज तक सिर्फ एक ही घर खरीदा है अपनी मां के लिए, वो भी शि‍मला में। इसके अलावा उन्‍होंने बताया क‍ि किराए के घर में रहने का फैसला खुद उनका है।

अनुपम खेर से जब मुंबई में घर न खरीदने का कारण पूछा गया तो उन्‍होंने कहा क‍ि मुझे हर महीने क‍िराया देना पसंद है। वो उन पैसों को बैंक में रखते हैं जो वह‍ घर खरीदने में खर्च करते। ऐसा इसलिए क्‍योंक‍ि उनका मानना है क‍ि मरने के बाद लोगों को कुछ देकर जाना बेहतर है, बजाय इसके क‍ि लोग घर के लिए लड़ें।उन्‍होंने अपनी मां को घर खरीदकर देने का क‍िस्‍सा भी शेयर क‍िया। बताया क‍ि सात साल पहले मैंने अपनीं मां से पूछा कि मैं एक बड़ा स्‍टार हूं, तो आपको क्‍या चाहिए। इस पर फौरन उनकी मां ने कहा क‍ि उन्‍हें शिमला में घर चाहिए। दरअसल पिता के निधन के बाद से मां किराए के घर पर ही रहीं हैं। इस वजह से मैंने अपनी दुलारी मां के लिए घर खरीदा।  

अनुपम खेर ने बताया कि मेरी मां ने शिमला में एक घर देखा और उन्हें वह जगह पसंद आई। मां ने मुझे फोन किया और कहा, 'मुझे बाहर से एक एंट्री वाला छोटा सा घर मिला'। मैंने ब्रोकर से पूछा कि घर में कितने कमरे हैं और उसने मुझे बताया कि इसमें 9 बेडरूम हैं। मैंने सोचा कि अगर मुझे अपनी मां को तोहफा देना है, तो यह कुछ असाधारण होना चाहिए। इसलिए मैंने ब्रोकर से यह देखने के लिए कहा कि क्या मालिक पूरा घर बेचने को तैयार है।' इस पर ब्रोकर ने पूरे कागज तैयार करवाए। एक्‍टर ने वो घर खरीद लिया। जब पूरा घर अनुपम खेर की मां ने देखा तो उन्‍होंने एक्‍टर को डांट लगाई क‍ि मैं इतने बड़े घर में क्‍या करूंगी। मुझे नहीं चाहिए इतना बड़ा घर। इस तरह एक्‍टर अनुपम खेर ने अपनी मां के सपने को पूरा किया। अनुपम खेर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अपने हालिया नेटफ्लिक्स रिलीज 'विजय 69' के लिए काफी सराहना बटोर रहे हैं। अक्षय रॉय द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक 69 वर्षीय व्यक्ति की प्रेरणादायक कहानी है। इस फिल्म में अनुपम खेर मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ चंकी पांडेय और मिहिर आहूजा भी हैं।

Dakhal News 11 November 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.