
Dakhal News

दतिया: मध्य प्रदेश सरकार हर व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने का प्रयास कर रही है, लेकिन इसके बावजूद कई जरूरतमंद लोग अब भी लाभ से वंचित हैं। भांडेर ब्लॉक के रिझार गांव की शांतिबाई एक छोटे से आवास के लिए वर्षों से प्रशासन से गुहार लगा रही हैं, लेकिन अब तक उनकी मदद नहीं की गई।
शांतिबाई ने सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री से आवास दिए जाने की अपील की है। दखल न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, शांतिबाई के पति का निधन हो चुका है और वह अपनी बच्ची के साथ किराए के मकान में रह रही हैं। उनका पुराना मकान पिछले दो वर्षों से जर्जर अवस्था में गिरा हुआ है।
शांतिबाई का कहना है कि उन्होंने लगातार प्रशासन से सहायता की मांग की है, लेकिन उनकी आवाज को अनसुना कर दिया गया, क्योंकि वे गरीब हैं। शांतिबाई का यह मामला अब उन नेताओं और अधिकारियों के लिए सवाल बनकर खड़ा हो गया है, जो बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन ज़रूरतमंदों की सहायता में पीछे रह जाते हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |